10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में कांस्टेबल की पिटाई

कोलकाता. छात्रा को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना सोदपुर के तीर्थभरती इलाके की है. बताया जाता है कि छात्रा का बुधवार को श्राद्धकर्म था. पुलिस कांस्टेबल अशीष चक्रवर्ती भी समारोह में पहुंचा. उसने छात्रा की तसवीर पर […]

कोलकाता. छात्रा को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना सोदपुर के तीर्थभरती इलाके की है. बताया जाता है कि छात्रा का बुधवार को श्राद्धकर्म था. पुलिस कांस्टेबल अशीष चक्रवर्ती भी समारोह में पहुंचा. उसने छात्रा की तसवीर पर फूल-माला चढ़ाया.

मृत छात्रा के परिजन उसे पहचान नहीं पाये. पूछताछ के दौरान उसने अपने आप को छात्रा का काका बताया, लेकिन नाम सुनने के बाद परिवार के लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने छात्रा के फोन से अशीष को फोन किया. इसके बाद मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद नाराज लोगों ने उसकी जमकर पिटाई दी.

घोला थाना की पुलिस ने पहुंच कर उसे मुक्त कराया. गौरतलब है कि फेसबुक के जरिये सोदपुर के घोला के तीर्थभारती की रहनेवाली 19 साल की छात्रा के साथ अशीष चक्रवर्ती का परिचय हुआ था. दोनों के बीच घनिष्ठता काफी बढ़ गयी. आरोप है कि कुछ दिनों से अशीष और भैरव गांगुली कॉलेज की उक्त छात्रा के साथ विवाद चल रहा था. अशीष फोन पर उसे विभिन्न प्रकार से धमकी दे रहा था. रविवार को काम के सिलसिले में घर के लोगों के बाहर रहने पर उसने खुदकुशी कर ली. अशीष लालबाजार में कार्यरत है.

ऑटो चालक पर ट्रैफिक सार्जेंट से दुर्व्यवहार का आरोप
तपसिया थाना इलाके में पुलिस के ट्रैफिक सार्जेंट से दुर्व्यवहार का आरोप ऑटो चालक पर लगा है. घटना बुधवार की सुबह लगभग 9.30 बजे विश्वकर्मा बिल्डिंग के निकट घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन कर एक ऑटो ने टैक्सी को धक्का मार दिया. इस घटना के बाद टैक्सी व ऑटो चालक के बीच कहासुनी होने लगी. इसी बीच ट्रैफिक सार्जेंट जगदीश प्रसाद मंडल वहां पहुंचे. उन्होंने ऑटो चालक से लाइसेंस मांगा. इस बात से ऑटो चालक भड़क उठा और उसने ट्रैफिक सार्जेंट से दुर्व्यवहार किया. आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ तपसिया थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें