कोलकाता : अब ओला, उबेर जैसी निजी टैक्सियों को मुकाबला देने के लिए पीली व सादी-नीली टैक्सियां भी हाइटेक होंगी. राज्य के परिवहन विभाग ने पीली, सादा-नीली टैक्सियों के साथ-साथ मिनीडोर व मेटाडोर आदि में ऐप्स लगाने के प्रस्ताव को लेकर प्रारूप तैयार किया है. इसके मद्देनजर अब पीली व सादा-नीली टैक्सियां भी एप्स आधारित हो जायेंगी. इससे यात्रियों को टैक्सी रिफ्यूजल व टैक्सी नहीं मिलने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
परिवहन विभाग के साथ-साथ विभिन्न यूनियनों ने इन टैक्सियों में ऐप्स लगाने में टैक्सी चालकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिकता और तकनीक से तालमेल रख कर ही विकास संभव है. यात्रियों को आसानी से टैक्सियां मिल सके. उन्हें परेशानी नहीं हो. इसके लिए उनके संगठन ने पीली एवं सादा-नीली टैक्सियों में ऐप्स लगाने की पहल की है.
आठ जून को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जायेगी. इसके साथ ही मोबाइल कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है. टैक्सी ड्राइवरों को किश्त पर एंड्रायड मोबाइल भी उपलब्ध कराये जायेंगे तथा स्वास्थ्य बीमा की पंजीकरण भी शुरू की जायेगी. उन्होंनेे कहा कि 22 जून को यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की जायेगी. इसके साथ नवनियुक्त परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी से मिलने का समय मांगा गया है. संगठन उनके जवाब का इंतजार कर रही है. अन्यथा वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.