पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्दिया के 16 नंबर वार्ड के चकद्वीपा के सोमेन माइती (21) के साथ बड़बाड़ी गांव के रहनेवाले शंकर दोलुई की बेटी का लंबे अरसे से संबंध था, लेकिन घटना की जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता इस रिश्ते से नाखुश थे. इसे लेकर घर में प्राय: झगड़ा होता था. शंकर और उसकी पत्नी सावित्री दोनों ही अपनी बेटी की शादी अपने पसंद के लड़के के साथ करना चाहते थे. रास्ते के कांटे को दूर करने के लिए प्रेमी को घर में बुला कर उसे मार डालने का आरोप है. सोमेन का शव मैदान में पाया गया. उसके शरीर पर धारदार हथियारों से वार के कई निशान हैं. पुलिस ने शनिवार देर रात शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमेन के पिता चंदन माइती, डेकोरेटर व्यवसायी हैं. अपने बेटे की पसंद को वह जानते थे. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि लड़की के घरवाले सोमेन को नापसंद करते हैं. घटना के बाद घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सोमेन की मौसी, इतु गुच्छाइत ने कहा कि सोमेन की प्रेमिका एकाध बार घर भी आई थी. इसके बाद से ही इस संबंध के बारे में उन्हें पता चला था. बुधवार को उसकी प्रेमिका ने सोमेन को फोन करके अपने घर में बुलाया था. इसके बाद से ही वह लापता हो गया.
सोमेन के घरवालों ने इसके बाद भवानीपुर थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जब लड़की के घरवालों से पूछताछ की तो उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया. इससे सोमेन के घरवालों की चिंता बढ़ गयी. शनिवार को लड़की ने सोमेन के जीजा को फोन करके बताया कि सोमेन को उसके पिता ने काफी पीटा है और उसे घर में बंद कर दिया है.
इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने लड़की के मां-बाप व भाई से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक उन्होंने सोमेन की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. खाली मैदान से पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस के अनुसार लड़की के भाई ने स्वीकार किया है कि उसके पिता व मां ने सोमेन को घर में बुलाया और एक घर में बंद करके रखा. इसके बाद उसके हाथ-पांव व मुंह बांध कर खूब पीटा. लड़की की मां सावित्री दलुई ने धारदार हथियार से सोमेन की हत्या की. इसके बाद उसके शव को खाली मैदान में फेंक दिया गया. जिला पुलिस सुपर आलोक राजोरिया ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.