कोलकाता. विश्व पर्यवरण दिवस पर महानगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया.
मुख्यमंत्री ने लिया हरित पृथ्वी निर्माण का संकल्प विश्व पर्यावण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक हरित पृथ्वी के निर्माण का संकल्प लिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि हम सब एक हरित पृथ्वी का निर्मण करेंगे. विश्व पर्यावरण दिवस पर यह हमारी प्रतिज्ञा है.
लोगों को जागरूक रहने की जरूरत : शोभन : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राज्य के पर्यावरण, आवासन व दमकल मंत्री व मेयर शोभन चटर्जी ने परिवेश भवन में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने पर्यावरण को प्रदूषण रहित व साफ रखने का आवेदन किया. पर्यावरण को प्रदूषण रहित और साफ रखने की जिम्मेवारी केवल निगम व किसी सरकार के बूते संभव नहीं है. इसके लिए सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. उनका योगदान काफी अहम है.
नेशनल क्रिकेट क्लब ने मनाया पर्यावरण दिवस : बीसीसीआइ की हरित पहल को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब (एनसीसी) ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘क्रिकेट फॉर एनवायरमेंट’ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें पौधों को लगाना और ईडन गार्डन समेत कोलकाता के अन्य मैदानों के लिए कूड़ेदान का वितरण शामिल है. एनसीसी के अध्यक्ष और सीएबी के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने सोचा कि इस अवसर पर उभरते हुए युवा क्रिकेटरों को इस बारे में जागरूक किया जाये, ताकि वे देश के युवा होने के नाते पेड़ लगा कर और इन्हें सींच कर प्रकृति में संतुलन लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
उत्तरपाड़ा नगरपालिका में मना पर्यावरण दिवस : उत्तरपाड़ा नगरपालिका में रविवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन बप्पादित्य चक्रवर्ती ने नगरपालिका के सभी 20 वार्डों में पेड़ लगाने की घोषणा की. विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 214 सीटों पर जीत हासिल की है. प्रत्येक वार्ड में 214 पेड़ लगाये जायेंगे.
पौधारोपण किया : बीजपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल की ओर से पौधारोपण किया गया. यह जानकारी बीजपुर भाजपा मंडल के महासचिव संतोष राय ने दी है. उन्होंने बताया कि कई इलाकों में जीवन उपयोगी लगभग 50 पेड़ लगाये गये. इस मौके पर प्याली दूबे, अमित प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया : आइएएचआर इंटरनेशनल असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एवं नेशनल हाइवे ऑथोरिटीज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया. आइएएचआर के चेयरमैन नवनीत पांडेय के नेतृत्व में दुलगरह टोल प्लाजा के निकट लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया. मौके पर नेशनल हाइवे ऑथोरिटीज ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
हरित शहर के रूप में सज उठेगा न्यू टाउन : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हिडको) ने न्यू टाउन को एक हरित शहर के रूप में विकसित करने के लिए एक योजना तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. हिडको पहले ही राज्य वन विभाग से मानसून के इस मौसम में न्यू टाउन में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का अनुरोध कर चुका है. बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण योजना के तहत इस टाउनशिप के विभिन्न इलाकों में लगभग 40 हजार पौधे लगाये जायेंगे. वृक्षारोपण अभियान 15 जुलाई से आरंभ होने की संभावना है, जिसके लिए तैयारी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. न्यू टाउन को हरित नगर के रूप में सजाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने का काम चल रहा है.
मेधावी छात्र सम्मानित : भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत नेशनल विज्ञान संग्रहालय के अधीन बिरला औद्योगिक व तकनीकी विज्ञान संग्रहालय में स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमे जूनियर वं सीनियर छात्रों के लिए पर्यावरण से संबंधित कई तहर की प्रतियोगिताएं की गयीं, जिनमे बंगाल के लगभग 430 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में नरेंद्रपुर आरकेएमवी स्कूल की कक्षा नौ की छात्र उदवास बसाक को प्रथम पुरस्कार, बालीगंज के़वी हाइस्कूल के 10वीं के छात्र स्वपनील बागची को द्वितीय व श्रीजनोई दास को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. वहीं जूनियर के ‘आप और आपके पर्यावरण’ पर लेख प्रतियोगिता में अरविंदो घोष इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन की पांचवी कक्षा की छात्रा देवोरती घोष को प्रथम पुरस्कार, संत अगस्टन डे स्कूल की क्लास फाइव के छात्र देवराज समद्दार को द्वितीय व कांच और कांचा स्कूल की कक्षा तीन के छात्र प्रितम मजूमदार काे तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. वन्य जीवन कक्षा के ऊपर ड्राइंग प्रतियोगिता में हाबरा हाइस्कूल की नौवीं कक्षा के छात्र तामसू सांत्रा को प्रथम, महादेवी बिरला एकेडमी स्कूल की 10वीं की छात्रा मेधा घोष को द्वितीय व बिनोदिनी गर्ल्स हाइस्कूल की आठवीं की छात्रा रिमा बोस को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वन्य जीव वार्डन व वन रक्षक प्रमुख एफएफएस प्रदीप व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे
हालीशहर नगरपालिका ने किया वृक्षारोपण : हालीशहर नगरपालिका की ओर से वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी नीरज कुमार सिंह प्रधान अतिथि थे. सीपी श्री सिंह ने हालीशहर के विपिन बिहारी गांगुली पार्क में पेड़ लगा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों को पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया. इस मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन अंशुमान राय ने पर्यावरण को दूषित होने से कैसे बचाया जा सके, इस पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान पार्क में पेड़-पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में हालीशहर नगरपालिका के उप चेयरमैन सुभाष चक्रवर्ती व नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ब्रज रखाल मंडल और कांचरापाड़ा नगरपालिका और हालीशहर नगरपालिका के कई पार्षद मौजूद थे. इस मौके पर नगरपालिका के सहायक इंजीनियर बसुदेव विश्वास और सहायक उप इंजीनियर संजय सिंह भी मौजूद थे.