Advertisement
गंठबंधन हारा, पर कांग्रेस हुई मजबूत
चुनाव नतीजे के बाद सोनिया व राहुल से िमले अधीर, कहा कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी. इसमें पार्टी के प्रदर्शन के संबंध में व्याख्या की गयी. श्री चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से कहा […]
चुनाव नतीजे के बाद सोनिया व राहुल से िमले अधीर, कहा
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी. इसमें पार्टी के प्रदर्शन के संबंध में व्याख्या की गयी. श्री चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए वाममोरचा के साथ गंठबंधन अंतिम समय में किया गया. लिहाजा इसका पूरा लाभ नहीं मिल सका. इसके अलावा गंठबंधन होने पर भी गंठबंधन के चुनाव चिह्न को लेकर भी लोगों में भ्रम की स्थिति हुई.
बताया जाता है कि सोनिया गांधी ने श्री चौधरी से कहा कि उन्हें और 20 सीटें अधिक के मिलने की उम्मीद थी. श्री चौधरी ने पार्टी आलाकमान को यह भी बताया कि राज्य में वाममोरचा के साथ उनका गंठबंधन जारी रहेगा. इसके तहत संयुक्त आंदोलन किये जायेंगे. विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं हासिल होने की वजह के संबंध में बताया गया कि गंठबंधन की प्रमुख पार्टी माकपा अपनी स्थिति को बरकरार नहीं रख सकी. इसका खामियाजा पूरे गंठबंधन को उठाना पड़ा. हालांकि पूर्व की अपेक्षा कांग्रेस राज्य में मजबूत हुई है. इसके और मजबूत होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement