14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्ट इलाके में बम बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़

कोलकाता. महानगर के पोर्ट इलाके के मनसा तल्ला रो के किराये के एक घर में बम बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से समीर हुसैन उर्फ सोनू (26) को गिरफ्तार किया है. उसके घर से पुलिस ने 300 ग्राम गन पावडर, एक जिंदा बम, मोबाइल सर्किट व रिमोट जब्त किया है. […]

कोलकाता. महानगर के पोर्ट इलाके के मनसा तल्ला रो के किराये के एक घर में बम बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से समीर हुसैन उर्फ सोनू (26) को गिरफ्तार किया है. उसके घर से पुलिस ने 300 ग्राम गन पावडर, एक जिंदा बम, मोबाइल सर्किट व रिमोट जब्त किया है. दो मंजिले मकान के निचले तल्ले के कमरे को डेढ़ महीने पहले समीर हुसैन ने अपनी मां के नाम पर मकान मालिक मोहम्मद आजाद से किराये पर लिया था.

इसके बाद से वह यहां इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां चला रहा था. वह यहां किस उद्देश्य से बम बनाता था, बम की सप्लाई कहां करता था, इस घर से जो आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है, उसका क्या उपयोग वह करने वाला था, उसके बारे में वाटगंज थाने की पुलिस की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फैन्सी मार्केट में विकास साहा नाम का एक व्यापारी दुकान बंद कर रविवार रात 10.30 बजे पर्णश्री पल्ली स्थित अपने घर भाई के साथ लौट रहे थे. तारातल्ला क्राॅसिंग के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया और उनमें से एक बदमाश ने उनके पास मौजूद बैग को छीन लिया. उस समय बैग में 8.5 लाख रुपये थे. इस बीच बैग को बचाने की कोशिश में उसके धक्के से एक बदमाश बाइक से गिर गया, जिसके कारण उसकी बाइक वहीं सड़क पर पड़ी रह गयी और वह बैग को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ वहां से भाग गया. इसके बाद विकास साहा सीधे तारातल्ला थाने में पहुंचे और बदमाशों द्वारा 8.5 लाख रुपये छिनताई किये जाने की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने सड़क पर गिरी बदमाशों की बाइक को जब्त कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी.

बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा आरोपी गिरफ्तार : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देर रात 11 बजे इकबालपुर थाने में बाइक चोरी की शिकायत लेकर मोहम्मद हलीम नामक एक युवक पहुंचा. उसने कहा कि दोपहर तीन बजे उसकी बाइक इकबालपुर इलाके में सड़क किनारे से चोरी हो गयी है. दोपहर तीन बजे की बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने युवक रात 11 बजे थाने में पहुंचा. इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस ने चोरी हुई बाइक की तसवीर व उसका नंबर आसपास के थानों में देकर पुलिसवालों को सतर्क कर दिया. इधर, बदमाशों द्वारा सड़क पर छोड़ी गयी जिस बाइक को तारातल्ला थाने की पुलिस ने जब्त किया था, वह नंबर इस बाइक से मिल गया. तुरंत तारातल्ला थाने की पुलिस ने इकबालपुर थाने की पुलिस को मोहम्मद हलीम को हिरासत में लेने को कहा. हलीम से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने छिनताई गैंग के सदस्य होने की बात कबूल कर ली और अपने तीन अन्य साथियों के नाम व पता भी बता दिया. इसके बाद हाइड रोड से खुर्शीद आलम उर्फ राज को, मयूर भंज रोड से शमीम खान उर्फ चिकना को और मोमिनपुर से मोहम्मद असगर व मोहम्मद हलीम समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले में डीसी (पोर्ट) सुदीप सरकार ने बताया कि शुरुआत में इस ठिकाने में आइडी बनाये जाने का संदेह पुलिसकर्मियों को हुआ था, लेकिन जो सामान जब्त हुआ है, उससे यह स्पष्ट है कि यहां सुतली बम बनाया जाता था. बम बनाकर इसे कहां भेजा जाता था, इसका पता लगाने के लिए गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ हो रही है. शुरुआत में उन्होंने बताया कि कि छिनताई की वारदात को अंजाम देने के लिए वह बम बनाते थे, लेकिन अब तक महानगर में बम फेंक कर छिनताई की घटना कहीं नहीं घटी. लिहाजा पुलिस उन सभी से पूछताछ कर हकीकत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें