Advertisement
जागरूकता शिविर लगायेगा लघु कृषक कृषि व्यापार संघ
कोलकाता : कृषि उत्पादक कंपनियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) ने शेयर पूंजी अनुदान एवं ऋण गारंटी निधि योजना (ईजीसीजीएफएस) की शुरुआत की है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दो बड़ी पहल किये जाने की घोषणा के बाद इस योजना को लाया गया है. पहली योजना कृषि […]
कोलकाता : कृषि उत्पादक कंपनियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) ने शेयर पूंजी अनुदान एवं ऋण गारंटी निधि योजना (ईजीसीजीएफएस) की शुरुआत की है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दो बड़ी पहल किये जाने की घोषणा के बाद इस योजना को लाया गया है.
पहली योजना कृषि उत्पादक कंपनियों को उनकी शेयर पूंजी के समतुल्य अनुदान प्रदान करती है, जबकि दूसरी योजना के तहत एक कोष स्थापित करना है ताकि उत्पादक कंपनियों को बिना किसी ऋणाधार के ऋण देनेवाले बैंकों को कवर प्रदान किया जा सके. इस स्कीम के प्रति लोगों को अधिक जागरूक करने के लिए लघु कृषक कृषि व्यापार संघ पश्चिम बंगाल में शिविरों का आयोजन करेगा. यह जागरूकता शिविर दक्षिण 24 परगना, बर्दवान, बांकुड़ा, पुरूलिया, वीरभूम, कोलकाता दक्षिण में आयोजित किया जायेगा. इन शिविरों में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग और कुछ दवा उत्पादन करनेवाली कंपनियां अपने शोध ज्ञान के साथ उपस्थित होंगी.
इसके साथ ही यहां बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नैशनल बैंक जैसे कई बैंक भी इस शिविर में हिस्सा लेंगे. लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के प्रबंध निदेशक वसुधा मिश्रा ने बताया कि इसका उद्देश्य बैंकों के साथ जुड़कर कृषि उत्पादक कंपनियों को मज़बूती प्रदान करना है. इस पहल का उद्देश्य उत्पादक कंपनियों को आगे बढ़ाने में निजी निवेश को प्रेरित करना है. लिहाज़ा यह उत्पादकों को निश्चित बाज़ार प्रदान करेगा ताकि ग्रामीण आय और रोज़गार में वृद्धि हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement