Advertisement
मेडिकल में प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक कल
स्वास्थ्य विभाग में होगी बैठक कोलकाता : एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए ज्वायंट इंट्रेस की परीक्षा कराये जाने को लेकर स्वास्थ्य भवन में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी. बैठक में परीक्षा कराये जाने के विषय पर चर्चा हो सकती है. स्वास्थ्य भवन में दोपहर 1 बजे बैठ शुरू होगी. बैठक […]
स्वास्थ्य विभाग में होगी बैठक
कोलकाता : एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए ज्वायंट इंट्रेस की परीक्षा कराये जाने को लेकर स्वास्थ्य भवन में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी. बैठक में परीक्षा कराये जाने के विषय पर चर्चा हो सकती है. स्वास्थ्य भवन में दोपहर 1 बजे बैठ शुरू होगी. बैठक में परीक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों सह परीक्षा की तिथि की भी घोषणा हो सकती है.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री शशि पांजा ने बताया कि उक्त बैठक में ज्वायंट से संबंधित विभिन्न मसले पर चर्चा की जायेगी ताकि सुचारू रूप से मेडिकल प्रवेश परीक्षा को कराया जा सके. स्वास्थ्य राज्य मंत्री शनिवार को पैवलॉव मेंटल हॉस्पिटल में धोबी घर के उद्घाटन समारोह में पहुंची थीं जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं. आपको बता दें कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री के पद भार संभाले के बाद पहले ही दिन शशि पांजा अपने विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो. डॉ सुशांत बंद्योपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 30 सितंबर से पहले ज्वायंट इंट्रेस की परीक्षा करवाना अनिवार्य है. इसलिए हमारे पास काफी समय है. इस समय से पहले ही ज्वायंट परीक्षा को करा लिया जायेगा. इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ विश्वरंजन सतपथी ने बताया कि सोमवार दोपहर 1 बजे उक्त बैठक होगी. बैठक में परीक्षा की तिथि की घोषणा हो सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement