Advertisement
पावलोव में खुला धोबी घर
कोलकाता : स्वस्थ्य हो चुके मरीजों के पुनर्वास के लिए पावलोव मेंटल हॉस्पिटल में शनिवार धोबी घर नामक लांड्री का उद्घाटन किया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की मदद से यहां धोबीघर चालू किया जायेगा. धोबीघर का संचालन स्वस्थ होने वाले करीब 20 लोगों पर होगा. इनमें पुरुषों […]
कोलकाता : स्वस्थ्य हो चुके मरीजों के पुनर्वास के लिए पावलोव मेंटल हॉस्पिटल में शनिवार धोबी घर नामक लांड्री का उद्घाटन किया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की मदद से यहां धोबीघर चालू किया जायेगा. धोबीघर का संचालन स्वस्थ होने वाले करीब 20 लोगों पर होगा. इनमें पुरुषों की संख्या 12 पुरुष और महिलाओं की संख्या आठ है.
धोबी घर का उद्घाटन के मौके पर पावलोव में शनिवार स्वास्थ्य राज्य मंत्री शशि पांजा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ विश्व रंजन सत्पथी, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो. डॉ सुशांत बंद्दोपाध्याय , अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डॉ गणेश प्रसाद सह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. धोबीघर के कर्मियों का वेतन राज्य सरकार तय करेगी.
ऐसे मरीज जो पागलपन के शिकार थे, इलाज के बाद स्वस्थ हो जाने के बावजूद परिजनों द्वारा ठुकराये जाने के बाद अब इनका स्थायी ठिकाना पावलोव अस्पताल है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि पावलोव भारत का पहला ऐसा सरकारी मेंटल हॉस्पिटल हैं, जहां स्वस्थ्य हो चुके मरीजों के पुनर्वास के लिए इस तरह के सफल प्रयोग किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement