7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड रोड पर ममता बनर्जी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ: ममता की दूसरी पारी शुरू

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. इस पारी की शुरुआत ऐतिहासिक रेड रोड से हुई. शुक्रवार को ममता बनर्जी ने हजारों लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ लेकर अगले पांच वर्ष तक राज्य की बागडोर संभाल […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. इस पारी की शुरुआत ऐतिहासिक रेड रोड से हुई. शुक्रवार को ममता बनर्जी ने हजारों लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ लेकर अगले पांच वर्ष तक राज्य की बागडोर संभाल ली. घड़ी की सुई जैसे ही 12.45 मिनट पर पहुंची, उसी वक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ.
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सुश्री बनर्जी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. ‘आमी ममता बनर्जी’ कहते हुए ममता बनर्जी ने शपथ लेना आरंभ किया. उन्होंने इश्वर आैर अल्लाह के नाम पर शपथ ली. मुख्यमंत्री के साथ उनके 42 मंत्रियों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली. इनमें 29 कैबिनेट, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व आठ राज्य मंत्री हैं. ममता बनर्जी के नये मंत्रिमंडल में कुल 43 मंत्री होंगे, इनमें से एक उज्जवल विश्वास बाद में शपथ लेंगे. तृणमूल कांग्रेस सरकार में 17 नये चेहरे शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में पहली बार चार और पांच मंत्रियों के समूह में एक साथ शपथ ली. दक्षिण के राज्यों में इस तरह के दृश्य पहले भी देखे गये हैं, पर पश्चिम बंगाल के लिए यह एक नयी बात थी.
राजनीति, खेल, कला व उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां हुईं शामिल
ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह को अगर सितारों की महफिल कहा जाये, तो गलत न होगा. राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक, खेल से लेकर उद्योग जगत तक की बड़ी-बड़ी हस्तियां ममता बनर्जी की ताजपोशी के जश्न में शामिल हुई थीं. रेड रोड पर हुए शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी के इस ऐतिहासिक सफर का गवाह बनने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार उपस्थित थे.

उनके अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमु, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, डीएमके नेता कानीमोझी जैसे राजनीति जगत के बड़े-बड़े नाम भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि दिखायी नहीं दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी रेड रोड पहुंचे थे. भारतीय टेनिस टीम के पूर्व कप्तान अख्तर अली, पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, विदेश बोस, गौतम सरकार आदि भी मौजूद थे. अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान तो नहीं आये, पर टॉलीवुड के प्रतिनिधि के रूप में ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, जून मालिया, अरिंदम सील आदि जरूर दिखायी दिये. उद्योग जगत से संजीव गोयनका, संजय बुधिया आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें