हालांकि सुश्री बनर्जी के शपथ समारोह में तमिलनाडु की एआइडीएमके की नेता व मुख्यमंत्री जयलिलता व डीएमके के नेता एम करुणानिधि के शामिल होने की संभावना नहीं हैं, लेकिन शपथ समारोह में दोनों नेताओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. शपथ समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के राजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, वरिष्ठ जद यू नेता शरद यादव सहित अन्य आला नेताओं को भी अामंत्रित किया जायेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से औपचारिक रूप से सोमवार को आमंत्रण पत्र भेजे जायेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भी आमंत्रित किया जायेगा.
इनमें स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता, सावित्री मित्रा, कृष्णेंदु नारायण चौधरी, उपेन विश्वास, शंकर चक्रवर्ती, अब्दुल करीम चौधरी तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं. चुनाव में पराजय के बाद खाली पड़े मंत्री पद किसी अन्य को दिये जायेंगे. इस संबंध में बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल हो सकता है. सुश्री बनर्जी ने पहले ही घोषणा की थी कि सांसद व नंदीग्राम के नवनिर्वाचित विधायक शुभेंदु अधिकारी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. श्री अधिकारी को मंत्रिमंडल में अच्छा स्थान दिये जाने की संभावना है.
इसके साथ ही वाममोरचा सरकार में भूमि व भूमि सुधार मामलों के मंत्री व वर्तमान में भांगड़ से तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला, अल्पसंख्यक समुदाय के नेता व मंगलकोट से नवनिर्वाचित विधायक सिद्दिकुल्ला चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की संभावना है. मंत्रिमंडल में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के कद और भी बढ़ने की संभावना है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की चुनाव में पराजय हुई है. उनकी जगह डॉ. निर्मल मांझी को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार दिया जा सकता है. 25 मई को सांसदों व विधायकों के साथ बैठक में मंत्रिमंडल की अंतिम रूपरेखा तय होने की संभावना है. मुख्यमंत्री नये मंत्रिमंडल पर मुहर लगायेंगी. चंद्रिमा भट्टाचार्य रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचीं. उन्होंने कहा : वह उनके साथ मुलाकात करने पहुंची और उन्हें शुभकामनाएं दीं.