13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल

कोलकाता : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल को रेड रोड पर आयोजित शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि सुश्री बनर्जी के शपथ समारोह में तमिलनाडु की एआइडीएमके की […]

कोलकाता : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल को रेड रोड पर आयोजित शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

हालांकि सुश्री बनर्जी के शपथ समारोह में तमिलनाडु की एआइडीएमके की नेता व मुख्यमंत्री जयलिलता व डीएमके के नेता एम करुणानिधि के शामिल होने की संभावना नहीं हैं, लेकिन शपथ समारोह में दोनों नेताओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. शपथ समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के राजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, वरिष्ठ जद यू नेता शरद यादव सहित अन्य आला नेताओं को भी अामंत्रित किया जायेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से औपचारिक रूप से सोमवार को आमंत्रण पत्र भेजे जायेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भी आमंत्रित किया जायेगा.

बॉलीवुड और टॉलीवुड सितारों का लगेगा जमघट
सुश्री बनर्जी के शपथ समारोह में बॉलीवुड व टॉलीवुड के सितारों का जमघट लगेगा. सुश्री बनर्जी ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन के साथ-साथ उनके पुत्र अभिभेष बच्चन व पुत्र वधू एश्वर्या राय बच्चन को भी आमंत्रित किया है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूरा बच्चन परिवार के उपस्थित रहने की संभावना है. इसके साथ ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के भी शपथ समारोह में उपस्थित रहने की संभावना है. रविवार को जूही चावला से मुलाकात के दौरान शपथ समारोह में बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति को लेकर सुश्री बनर्जी ने चर्चा की.
ढाक से होगा अतिथियों की स्वागत: 2011 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में शपथ ग्रहण किया था, लेकिन इस बार का शपथ ग्रहण समारोह जनता के बीच होगा. पश्चिम बंगाल पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. सुश्री बनर्जी के शपथ समारोह में पश्चिम बंगाल की विविध सांस्कृतिक विरासत की भी झलक दिखेगी. अतिथियों का स्वागत ढाक बजा कर किये जाने की संभावना है. इसके साथ ही बंगाल के विभिन्न इलाकों की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी दिखेगी.
ममता खुद ले रहीं तैयारियों का जायजा : ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की देखरेख खुद कर रही हैं. कौन वीआइपी आयेंगे और उनके बैठने की व्यवस्था आदि का इंतजाम खुद सुश्री बनर्जी देख रही हैं. इस संबंध में सुश्री बनर्जी लगातार कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ-साथ राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुख्य सचिव, गृह सचिव, परिवहन सचिव आदि के साथ संपर्क में हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें पूरी रिपोर्ट दे रहे हैं.
शुभेंदु, रज्जाक और सिद्दिकुल्ला बन सकते हैं मंत्री
तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25 मई को पार्टी के सांसदों व नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार यह बैठक उनके कालीघाट स्थित आवास पर होगी. इस बैठक में प्रस्तावित मंत्रिमंडल के गठन की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 211 सीटों पर जीत दर्ज कर रिकार्ड हासिल किया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के आठ मंत्री इस चुनाव में हार गये हैं.

इनमें स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता, सावित्री मित्रा, कृष्णेंदु नारायण चौधरी, उपेन विश्वास, शंकर चक्रवर्ती, अब्दुल करीम चौधरी तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं. चुनाव में पराजय के बाद खाली पड़े मंत्री पद किसी अन्य को दिये जायेंगे. इस संबंध में बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल हो सकता है. सुश्री बनर्जी ने पहले ही घोषणा की थी कि सांसद व नंदीग्राम के नवनिर्वाचित विधायक शुभेंदु अधिकारी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. श्री अधिकारी को मंत्रिमंडल में अच्छा स्थान दिये जाने की संभावना है.

इसके साथ ही वाममोरचा सरकार में भूमि व भूमि सुधार मामलों के मंत्री व वर्तमान में भांगड़ से तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला, अल्पसंख्यक समुदाय के नेता व मंगलकोट से नवनिर्वाचित विधायक सिद्दिकुल्ला चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की संभावना है. मंत्रिमंडल में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के कद और भी बढ़ने की संभावना है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की चुनाव में पराजय हुई है. उनकी जगह डॉ. निर्मल मांझी को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार दिया जा सकता है. 25 मई को सांसदों व विधायकों के साथ बैठक में मंत्रिमंडल की अंतिम रूपरेखा तय होने की संभावना है. मुख्यमंत्री नये मंत्रिमंडल पर मुहर लगायेंगी. चंद्रिमा भट्टाचार्य रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचीं. उन्होंने कहा : वह उनके साथ मुलाकात करने पहुंची और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें