14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में 20 लाख की डकैती

खड़गपुर. बेलदा-बखराबाद रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर 20 लाख रुपये से अधिक की लूपाट की घटना को अंजाम दिया और फरार होने में कामयाब हो गये. घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही रेलवे सुरक्षा बल, रेल राजकीय पुलिस की भूमिका […]

खड़गपुर. बेलदा-बखराबाद रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर 20 लाख रुपये से अधिक की लूपाट की घटना को अंजाम दिया और फरार होने में कामयाब हो गये. घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही रेलवे सुरक्षा बल, रेल राजकीय पुलिस की भूमिका पर सावालिया निशान उठ रहा है. वह रेल यात्री भी सुरक्षा को लेकर सकते में हैं.

गौरतलब है कि पीड़ित व्यक्ति का नाम परेश राय है. वह बेलदा का निवासी है और सुपारी का व्यवसायी है. मंगलवार की सुबह करीबन आठ बजे के बीच परेश राय नोटो से भरा बैग लेकर भद्रक से हावड़ा जा रही भद्रक एक्सप्रेस में सवार हुआ. गाड़ी में चलते ही ट्रेन के बोगी में सवार अज्ञात डकैतों का दल हरकत में आ गया और हथियार निकालकर बोगी में मौजूद यात्रियों को एक तरफ करते हुए परेश के पास पहुंचा और उसकी पिटाई कर दी. परेश के जख्मी होते ही डकैतों ने नोटो से भरा बैग छिना और बखराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही उतर कर फरार होने में कामयाब भी हो गये.

बखराबाद हाल्ट स्टेशन होने के कारण वहां ना तो आरपीएफ का जवान था और न ही रेल राजकीय पुलिस. परेश के अनुसार, दस से बारह लोगों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस रेलराजकीय पुलिस और आरपीएफ के जवान घटना की जांच में जुटे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी भी अारोपी का सुराग तक लगा नहीं पायी है.

तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस से चोरी हुआ सामान बरामद

हावड़ा-2 मंडल के बैंडेल स्टेशन के आरपीएफ द्वारा अभियान चलाकर गुड़गांव निवासी सोनी साव (35)का खोया पर्स बरामद कर लिया गया. आरपीएफ ने ट्रेनों में राहजनी करनेवाले ब्रूस-ली उर्फ समसुद्दीन (30) को गिरफ्तार कर सारा सामान बमराद कर लिया गया. आरोपी हुगली के बैंडेल थाना अंतर्गत नालांगा चुचुड़ा का रहनेवाला बताया जाता है. आरपीएफ ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, पैनकार्ड, डेविड कार्ड और मोतियों का हार बरामद किया है. रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा-2 मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 12 मार्च 2016 को सोनी साव नामक एक महिला मालदा स्टेशन से तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस में सवार हुई थी. उसे सियालदह स्टेशन उतरना था. वह एस-वन बोगी में 7 नंबर बर्थ पर अपने परिवार के साथ बैठी थी. यात्रा के दौरान जब ट्रेन बैंडेल स्टेशन पर रुकी तो किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया. घटना के बाद गुड़गांव निवासी सोनी ने बैंडेल आरपीएफ थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी. सोनी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि उनके पर्स में काफी कीमती सामान था. श्री अमरेश कुमार ने बताया कि बरामद सामान के बारे में महिला को सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें