Advertisement
मौकापरस्त व सत्ता लोभियों से सतर्क रहेगी यूनियन : नवल किशोर
तृणमूल कांग्रेस के रवैये का जवाब मतगणना के दिन मिलेगा कोलकाता : राज्य मेें छह चरणों में मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. मतगणना के बाद एटक समर्थित टैक्सी यूनियन मौकापरस्त और सत्ता लोभी लोगों से सतर्क रहेगी और ऐसे लोगों के लिए यूनियन में कोई जगह नहीं होगी. ये बातें एटक समर्थित […]
तृणमूल कांग्रेस के रवैये का जवाब मतगणना के दिन मिलेगा
कोलकाता : राज्य मेें छह चरणों में मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. मतगणना के बाद एटक समर्थित टैक्सी यूनियन मौकापरस्त और सत्ता लोभी लोगों से सतर्क रहेगी और ऐसे लोगों के लिए यूनियन में कोई जगह नहीं होगी.
ये बातें एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी आॅपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्सको-अॉर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि तमाम वामपंथी दलों को सत्ता लोभी लोगों से सतर्क रहना होगा. यूनियन 19 मई को होनेवाली मतगणना में वामपंथी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवारों के भारी मतों के साथ विजयी होने के प्रति आश्वस्त है.
श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान टैक्सी व समस्त परिवहन क्षेत्र तथा उनसे जुड़े श्रमिकों के हित के बारे में नहीं सोचा गया. इतना हीं नहीं किसानों व चाय बागानों के श्रमिकों की स्थिति भी दयनीय होती गयी. तृणमूल के सत्ता में ही मध्यमग्राम में एक टैक्सी चालक की बेटी से दुष्कर्म व हत्या की घटना सामने आयी थी, जिसने तृणमूल सरकार के रुख को सामने रख दिया था. घटना के बाद पीड़ित टैक्सी चालक के परिवार को तृणमूल सरकार की ओर से कोई भी मदद नहीं मिली.
तत्कालीन बिहार सरकार पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आयी. पीड़ित टैक्सी चालक को राज्य छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था, जो पूरे बंगाल के लिए शर्मनाक बात है. वाममोरचा के 34 वर्षों के सत्ता के दौरान ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गयी थी.
टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान व लंबित मांगों को पूरा करने में तृणमूल सरकार नाकाम रही है. सरकार के उदासीन रवैये का जवाब तृणमूल कांग्रेस को 19 मई यानी मतगणनावाले दिन मिल जायेगा और वामपंथी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष दलों की सरकार बनेगी. इसके प्रति एटक समर्थित परिवहन यूनियन आश्वस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement