Advertisement
अमित चौधरी की हावड़ा कोर्ट में पेशी
हावड़ा : बोकारो जेल में कैद अमित चौधरी को शनिवार दोपहर हावड़ा के सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 10 दिनों की हिरासत में हावड़ा सिटी पुलिस सौंप दिया. अमित पर हावड़ा के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोप है. भारी सुरक्षा के बीच बोकारो पुलिस सड़क मार्ग से अमित चौधरी […]
हावड़ा : बोकारो जेल में कैद अमित चौधरी को शनिवार दोपहर हावड़ा के सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 10 दिनों की हिरासत में हावड़ा सिटी पुलिस सौंप दिया.
अमित पर हावड़ा के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोप है. भारी सुरक्षा के बीच बोकारो पुलिस सड़क मार्ग से अमित चौधरी को लेकर हावड़ा न्यायालय पहुंची. यहां उसे पेश किया गया. हावड़ा सिटी पुलिस की तरफ से अमित चौधरी को पुलिस रिमांड पर लेने की अपील की गयी थी, जिसे न्यायाधीश ने मंजूरी दे दी.
कौन है अमित चौधरी
वर्ष 2006 में 23 जनवरी को दोपहर 2.30 बदे बाली थाना अंतर्गत डान बास्को मोड़ के पास लोहे के स्क्रैप व्यवसायी किशन लाल जैन की गोली मार कर हत्या की गयी थी. शार्प सूटरों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पहली बार इस हत्याकांड में अमित चौधरी का नाम सामने आया. बताया जाता है कि रेलवे के लौह स्क्रैप की नीलामी में अमित चौधरी का एकछत्र राज कायम था.
किशन जैन हत्याकांड के बाद स्थिति ऐसी हो गयी कि हावड़ा में लोह स्क्रैप की नीलामी बंद करनी पड़ी. वर्ष 2014 में फिर से अमित चौधरी का नाम सामने आया. बेलूड़ के एक लौह व्यवसायी ने बेलूड़ थाने में अमित चौधरी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. बताया जाता है कि बिहार, झारखंड व बंगाल के कई थानों में अमित के खिलाफ रंगदारी सहित कई ऑपराधिक मामले दर्ज हैं.
वर्ष 2014, जून में पहली बार अमित चौधरी ने बिहार के सीतामढ़ी कोर्ट में सरेंडर किया. वहां से फिर उसे बोकारो जेल में स्थानांतरित किया गया. पिछले एक साल से वह बोकारो जेल में विचाराधीन कैदी है. अमित चौधरी लोहा स्क्रैप का बड़ा व्यापारी है. इसके अलावा उसके कई व्यवसाय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement