23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता का घर फूंका, तृणमूल समर्थकों पर लगा आरोप

राज्य में नहीं थम रहा मतदान के बाद चुनावी िहंसा का दौर कोलकाता : चुनाव के बाद हिंसा का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण 24 परगना के बारूइपुर में माकपा कार्यकर्ता के घर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें शासक दल तृणमूल […]

राज्य में नहीं थम रहा मतदान के बाद चुनावी िहंसा का दौर

कोलकाता : चुनाव के बाद हिंसा का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण 24 परगना के बारूइपुर में माकपा कार्यकर्ता के घर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें शासक दल तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. यह घटना बारूइपुर थाना के नवग्राम में घटी. पीड़ित माकपा समर्थक का नाम शुकदेव पैलान है. वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को माकपा का आपसी विवाद बताया है. बारूइपुर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इस मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था. उल्लेखनीय है कि तृणमूल पंचायत समिति के पति ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली स्थित आमतला अस्पताल में दो डाक्टरों की धुनाई कर दी थी. परंतु उस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन आगलगी की घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से इलाके में रोष है.

अनुव्रत के िखलाफ सर्वािधक शिकायतें

कोलकाता : राज्य विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक शिकायतें तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल के खिलाफ मिली हैं. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है. अनुव्रत मंडल के खिलाफ शिकायतों के आधार पर एफआइआर, शोकॉज और यहां तक कि सेंसर भी किया गया. हालांकि मुख्यमंत्री के खिलाफ केवल शोकॉज ही चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री के खिलाफ जितनी भी शिकायतें मिली हैं उन्हें दिल्ली भेजा गया है. शिकायतों के नजरिये से देखें तो बंगाल का नाम सबसे ऊपर है.

समाधान एप्प में अभी तक 54 हजार 500 शिकायतें मिली हैं. इसमें से माकपा ने 21240, कांग्रेस ने 1899, भाजपा ने 1733, तृणमूल ने 4775 शिकायतें की हैं. वर्ष 2015 में बिहार में पहली बार समाधान एप्प चालू किया गया था. वहां कुल करीब 12000 शिकायतें मिली थीं. बंगाल उससे आगे निकल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें