पुलिस के समझाने पर अरोध हटाया गया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने कहा कि नारकेलडांगा थाने में पार्षद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Advertisement
तृणमूल पार्षद के कार्यालय में तोड़फोड़
कोलकाता: अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में स्थित वार्ड 28 के तृणमूल पार्षद कार्यालय में बदमाशों के गिरोह ने हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ की. घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में शुक्रवार सुबह की है. वहां के तृणमूल पार्षद इकबाल अहमद का आरोप है कि दोपहर 12 बजे के करीब 10-12 की संख्या में बदमाशों का गिरोह पार्टी […]
कोलकाता: अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में स्थित वार्ड 28 के तृणमूल पार्षद कार्यालय में बदमाशों के गिरोह ने हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ की. घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में शुक्रवार सुबह की है. वहां के तृणमूल पार्षद इकबाल अहमद का आरोप है कि दोपहर 12 बजे के करीब 10-12 की संख्या में बदमाशों का गिरोह पार्टी दफ्तर के पास आ धमका. दफ्तर के अंदर घुस कर उन लोगों ने चेयर टेबल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सामान तोड़ दिये.
पार्टी के कागजातों को भी फाड़ दिया गया. इस तरह से 15-20 मिनट तक उन्होंने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी वहां से भाग निकले. तोड़फोड़ में बाधा देने पर तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गयी. इसमें मोहम्मद इमरान नामक एक कर्मचारी काफी गंभीर रूप से जख्मी हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर नारकेलडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने नारकेलडांगा थाने के पास आधं घंटे तक अवरोध किया.
पुलिस के समझाने पर अरोध हटाया गया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने कहा कि नारकेलडांगा थाने में पार्षद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement