21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद की हिंसा से पूर्व मेदिनीपुर में तनाव

हल्दिया: चुनाव बाद की हिंसा से पूर्व मेदिनीपुर में तनाव की स्थिति देखी जा रही है. रामनगर में खुलेआम माकपा के एक एजेंट की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. घायल एजेंट, इंद्रनील गुच्छाइत को बालीसाई बड़बांकुआ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. गुरुवार को हुए चुनाव में […]

हल्दिया: चुनाव बाद की हिंसा से पूर्व मेदिनीपुर में तनाव की स्थिति देखी जा रही है. रामनगर में खुलेआम माकपा के एक एजेंट की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. घायल एजेंट, इंद्रनील गुच्छाइत को बालीसाई बड़बांकुआ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. गुरुवार को हुए चुनाव में वामो-कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार तापस सिन्हा का वह एजेंट था. आरोप है कि एजेंट रहने के कारण चुनाव के बाद से उन्हें स्थानीय तृणमूल नेताओं से धमकियां मिल रही थीं.

शुक्रवार सुबह 10 बजे ट्यूशन पढ़ाकर घर लौटते समय स्थानीय चाय की एक दुकान पर वह बैठा था. आरोप है कि उस वक्त तृणमूल नेता अजय खांडा, प्रभांशु सामंत, अशोक सामंत, गोष्ठोपाल माइती के नेतृत्व में 10-12 लोगों ने उसपर हमला कर दिया.

चीख सुनकर स्थानीय लोग जब पहुंचे तो हमलावर भाग गये. इंद्रनील के मुताबिक उसके गले की सोने की चेन भी वह छीन ले गये. पिटाई में बायें हाथ व पैर में चोट लगी है. खबर पाकर तापस सिन्हा उसके घर पहुंचे. उनका कहना था कि धमकियों के बावजूद 188 बूथ में वह एजेंट देने में कामयाब हुए थे. इससे नाराज तृणमूल अब अपना गुस्सा उतार रही है.

हालांकि तृणमूल की ओर से आरोप को खारिज किया गया है. इधर भगवानपुर विधानसभा के ईंटाबेड़िया बाजार के पूर्व बजरी में 184 नंबर बूथ में गंठबंधन के उम्मीदवार के एजेंट कन्हाई पात्र के घर में तोड़फोड़ का आरोप भी तृणमूल पर लगा है. गुरुवार देर रात उसके घर पर हमला किया गया. दूसरी ओर माकपा के दो कार्यकर्ताओं भगवत साऊ व पिंटू मान्ना की भी पिटाई किये जाने की सूचना है. इसी विधानसभा के वासुदेवबेड़िया के बड़बड़िया में कांग्रेस समर्थक शिक्षक मनोरंजन माइती (73) को भी नहीं बख्शा गया. आरोप है कि उन्हें घर से लाकर भरी दोपहरी में रास्ते पर काफी देर तक खड़ा रखा गया. तमलुक, मयना, नंदकुमार व हल्दिया में भी हिंसा की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें