शुक्रवार सुबह 10 बजे ट्यूशन पढ़ाकर घर लौटते समय स्थानीय चाय की एक दुकान पर वह बैठा था. आरोप है कि उस वक्त तृणमूल नेता अजय खांडा, प्रभांशु सामंत, अशोक सामंत, गोष्ठोपाल माइती के नेतृत्व में 10-12 लोगों ने उसपर हमला कर दिया.
हालांकि तृणमूल की ओर से आरोप को खारिज किया गया है. इधर भगवानपुर विधानसभा के ईंटाबेड़िया बाजार के पूर्व बजरी में 184 नंबर बूथ में गंठबंधन के उम्मीदवार के एजेंट कन्हाई पात्र के घर में तोड़फोड़ का आरोप भी तृणमूल पर लगा है. गुरुवार देर रात उसके घर पर हमला किया गया. दूसरी ओर माकपा के दो कार्यकर्ताओं भगवत साऊ व पिंटू मान्ना की भी पिटाई किये जाने की सूचना है. इसी विधानसभा के वासुदेवबेड़िया के बड़बड़िया में कांग्रेस समर्थक शिक्षक मनोरंजन माइती (73) को भी नहीं बख्शा गया. आरोप है कि उन्हें घर से लाकर भरी दोपहरी में रास्ते पर काफी देर तक खड़ा रखा गया. तमलुक, मयना, नंदकुमार व हल्दिया में भी हिंसा की सूचना है.