पीड़ित माकपा नेता का नाम अरिंदम झा है. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात दो बजे के करीब उनके घर के बाहर कुछ आवाज आयी. उनकी पत्नी को लगा कि कोई पटाखा फोड़ रहा है, लेकिन घर के बाहर जब वे गये तो बाइक पर दो युवकों को वहां से भागते देखा. सुबह घर के पास से दो कारतूस के खोल पड़े मिले. तब उन्हें ज्ञात हुआ कि बदमाशों ने बीती रात को उनके घर के बाहर गोली चलायी थी.
Advertisement
माकपा नेता के घर के सामने फायरिंग
कोलकाता. चुनाव के बाद महानगर में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. दक्षिण कोलकाता के बेहला इलाके के सेनहाटी बाजार में मंगलवार देर रात माकपा नेता के घर के बाहर गोली चलाने की घटना घटी. इलाके के माकपा नेता इसे तृणमूल कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं. पीड़ित माकपा नेता का नाम अरिंदम […]
कोलकाता. चुनाव के बाद महानगर में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. दक्षिण कोलकाता के बेहला इलाके के सेनहाटी बाजार में मंगलवार देर रात माकपा नेता के घर के बाहर गोली चलाने की घटना घटी. इलाके के माकपा नेता इसे तृणमूल कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने दोनों कारतूस के खोल को बेहला थाने के अधिकारियों के हवाले कर वहां इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन इलाके में तृणमूल समर्थक एंबुलेंस में फर्जी वोटरों को वोट दिलाने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस को इसकी भनक लगी. इसके बाद उनकी यह साजिश नाकाम हो गयी. इलाके के तृणमूल समर्थक उनके द्वारा पुलिस को खबर देने का संदेह कर रहे हैं. इसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकी भी मिल रही थी. उनका मानना है कि मंगलवार रात की घटना उसी धमकी का असर हो सकता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement