कोलकाता: विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया लोकसभा चुनाव में किसी एक पार्टी या नेता के नाम का समर्थन करने के सवाल का जवाब देने से बचते दिखाई दिये.
प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद के सवाल पर उनका कहना था कि जो हिंदुओं के हितों को आगे रखेगा, वही बेहतर प्रधानमंत्री होगा. पर, क्या ऐसा कोई नेता फिलहाल है या नहीं, इस सवाल पर उनका कहना था कि जब होगा तो बतायेंगे. संवाददाताओं से बातचीत में डॉ तोगड़िया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से 450 सांसदों के साथ संपर्क किया गया है.
इनमें तृणमूल के भी सांसद हैं. इनमें से 80 फीसदी सांसदों ने हिंदू एजेंडे का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि विहिप उसी पार्टी का समर्थन करेगी, जो हिंदुओं की सुरक्षा, देश में समान कानून आदि का उल्लेख न केवल अपनी चुनावी घोषणा पत्र में करेगी, बल्कि इस बाबत पार्टी के नेता जनसभाओं में भी बोले. पार्टियों का सामग्रिक रुख क्या रहता है, यह जानना जरूरी है. श्री तोगड़िया ने कहा कि बिना हिंदुओं के समर्थन के सत्ता में कोई नहीं आ सकता. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की भी उन्होंने मांग की. राज्य सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह मुसलिम तुष्टीकरण की नीति अपना रही है.