21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त हथियार, नकली नोट व शराब

कोलकाता: पूर्व मेदिनीपुर व कूचबिहार में पांच मई को होनेवाले मतदान के तहत सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. इसके अंतर्गत नकली नोट, हथियार, शराब आदि जब्त किये गये हैं. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने जब्त किये गये सामानों की जानकारी दी. हजारों गैर जमानती वारंटों […]

कोलकाता: पूर्व मेदिनीपुर व कूचबिहार में पांच मई को होनेवाले मतदान के तहत सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. इसके अंतर्गत नकली नोट, हथियार, शराब आदि जब्त किये गये हैं. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने जब्त किये गये सामानों की जानकारी दी.
हजारों गैर जमानती वारंटों को कार्यान्वित किया गया
श्री सरकार ने बताया कि कूचबिहार में कुल 6506 गैर जमानती वारंटों को क्रियान्वित किया गया और 84 अभी लंबित है जबकि पूर्व मेदिनीपुर में 9511 गैर जमानती वारंटों को क्रियान्वित किया गया और यहां 660 लंबित हैं. समाधान ऐप्प के रिये कूचबिहार से कुल 881 शिकायतें बीती रात तक मिली हैं जिनमें 810 का निपटारा कर दिया गया है और पूर्व मेदिनीपुर से 1300 शिकायतें मिली हैं जिनमें से 1190 का निपटारा कर दिया गया है.
एक नजर
सामान जब्त कूचबिहार पूर्व मेदिनीपुर
नकली नोट रु 419000 रु 82500
हथियार 20 30
अन्य हथियार 1 ग्रेनेड 0
बम व विस्फोटक 35 70+ 168 किलो
नगदी 36.94 लाख 7.51 लाख
शराब 146353 ली 79703 ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें