23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरपाड़ा में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर

हुगली. हुगली जिले के सांस्कृतिक गतिविधियों का प्राण केंद्र कहे जाने वाले उत्तरपाड़ा में भी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है. इस शहर की पहचान में एक नाम हिन्दमोटर का आता है. बिरला के हिन्दुस्तान मोटर्स लिमटेड ने यहां अम्बासडर कार के निर्माण के कारखाने की वजह से हिंदुस्तान और उसके बहार भी उत्तरपाड़ा […]

हुगली. हुगली जिले के सांस्कृतिक गतिविधियों का प्राण केंद्र कहे जाने वाले उत्तरपाड़ा में भी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है. इस शहर की पहचान में एक नाम हिन्दमोटर का आता है. बिरला के हिन्दुस्तान मोटर्स लिमटेड ने यहां अम्बासडर कार के निर्माण के कारखाने की वजह से हिंदुस्तान और उसके बहार भी उत्तरपाड़ा का एक अलग पहचान था.
24 मई 2014 से यह संयंत्र बंद है. विपक्ष में यहां कांग्रेस और माकपा जोट के उम्मीदवार शुरुतिनाथ प्रहराज और भाजपा के कृष्णा भट्टाचार्य, सीपीआई (एम-एल) लिबरेशन के स्वपन मजुमदार और निर्दल के सुवेंदु बिश्वास ने अपना चुनावी इस बंद संयंत्र को ही अपना मुद्दा बनाया है. लेकिन 289 पोलिंग स्टेशन 240742 मतदाताओं वाला विधानसभा में 119730 महिला मतदाता भी शामिल है.
इन मतदाताओं को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और प्रबीर घोषाल ने उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, कोन्नगर नगर पालिका के चेयरमैन बाप्पादित्य चटर्जी तथा उत्तरपाड़ा-श्रीरामपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष अक्षय लाल यादव को साथ लेकर ममता बनर्जी के साढ़े चार साल के कार्यकाल को विकास कार्य के स्वर्णकाल बताते हुए वोट मांग रहे हैं. उत्तरपाड़ा नगर पालिका के 24 वार्ड में से 15 तृणमूल कांग्रेस के थे. हाल ही में कांग्रेस के नारायण मिस्त्री और निर्दल के खोकन मंडल को तृणमूल अपने दल में शामिल कर लिया जिससे उसकी शक्ति बढ़ कर 17 हो गयी है.
उत्तरपाड़ा अस्पताल में आइआइसियु यूनिट, गेस्ट हाउस , बाज़ार और टावर लाइट के निर्माण को ही मुद्दा बना कर वोट मांग रहे है. जबकि कोन्नगर में अस्पताल, कॉफ़ी हाउस, विर्द्धा निवास, कम्युनिटी हाल का निर्माण की बात गुंजायित कर अपना वोट मांग रहे है. लोगों का कहना है कि इस बार यहां माकपा उम्मिद्व्र श्रुति नाथ पहराज के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार का कड़ा मुकाबला है. इस मुकाबले को कृष्णा भट्टाचार्य तीन तरफा बनाने के प्रयास कर रही है. इस बार विजय का सहेरा किसका सर चढ़ेगा लोग उसके इन्तजार में जुटे हुए है.
2011 िवस चुनाव का हाल
2011 साल के चुनाव में यहां तृणमूल कांग्रेस के अनूप घोषाल ने विजय हासिल किया था. उन्हें 104743 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर माकपा के अध्यापक डॉ श्रुतिनाथ प्रहराज थे उन्हें 4.348 वोट मिले थे. तीसरे नम्बर पर भाजपा के प्रणब चक्रवर्ती थे उन्हें 6161 वोट मिले थे और चौथा स्थान जनतादल यूनाइटेड के उम्मीदवार डॉ हृषिकेश सिंह का था उन्हें 2794 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें