कोलकाता : जबरदस्त गरमी के बीच फिलहाल बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. इसके विपरीत मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी गरमी आैर बढ़ेगी. बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया व पश्चिमांचल में लू का प्रकोप जारी रहेगा. इन जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा. दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों के समान महानगर भी झुलसा देनेवाली गरमी की चपेट में है.
शनिवार को महानगर का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेलसियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. अलीपुर मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल बारिश व कालबैसाखी की कोई संभावना नहीं है. अर्थात दक्षिण बंगाल में गरम हवा व सूरज के ताप से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने बताया कि 72 घंटे तक महानगर समेत पूरा दक्षिण बंगाल जबरदस्त गरमी की चपेट में रहेगा. सोमवार को हावड़ा व उत्तर 24 परगना में मतदान है.
अर्थात गरमी के बीच ही मतदाताआें को वोट डालना पड़ेगा. पर, मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के लिए अच्छी खबर सुनायी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, सिलिगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. श्री देवनाथ के अनुसार, पड़ोसी राज्यों बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ से लगातार आ रही गरम हवा के कारण उत्तर-पश्चिम की आेर से राज्य में गरम हवा प्रवेश कर रही है, जिसके कारण तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.