पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अपने तरीके से उस टैक्सी चालक की तलाश कर ही रही थी, इतने में रविवार सुबह लखन राय नामक एक टैक्सी चालक नारकेलडांगा थाने में आ पहुंचा. उसके हाथ में एक पैकेट था. उसके हाथ में मौजूद पैकेट के अंदर 80 कारतूस मौजूद था. पुलिस को टैक्सी चालक लखन राय ने बताया कि रविवार सुबह को वह अपनी टैक्सी की धुलाई कर रहा था. उसी समय उसे सीट के नीचे एक पैकेट दिखा.
Advertisement
टैक्सी चालक ने लौटाया कारतूस से भरा पैकेट
कोलकाता. कोलकाता स्टेशन से नारकेलडांगा आरपीएफ बैरक लौटते समय एस. चंद्रा नामक एक जवान शनिवार को टैक्सी में 80 इंसेस कारतूस भूल गया था. इस घटना के खुलासे के बाद शनिवार को इसकी शिकायत नारकेलडांगा थाने में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अपने तरीके से उस टैक्सी चालक की तलाश कर […]
कोलकाता. कोलकाता स्टेशन से नारकेलडांगा आरपीएफ बैरक लौटते समय एस. चंद्रा नामक एक जवान शनिवार को टैक्सी में 80 इंसेस कारतूस भूल गया था. इस घटना के खुलासे के बाद शनिवार को इसकी शिकायत नारकेलडांगा थाने में दर्ज करायी गयी थी.
पैकेट के खोलते ही उसके अंदर कारतूस पर नजर पड़ी. आसपास के लोगों ने इसे पुलिस थाने में जमा करा देने की सलाह दी इसके बाद वह कारतूस भरा पैकेट लेकर नारकेलडांगा थाने पहुंचा. उसे पुलिस कर्मियों से पता चला कि शनिवार शाम से पुलिस वाले इस कारतूस की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने पैकेट खोलकर गिनती की तो सभी इंसेस कारतूस की संख्या 80 थी. इसके बाद आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी खबर दे दी गयी.
ज्ञात हो कि शनिवार को नारकेलडांगा थाने में यह शिकायत दर्ज होने के बाद से लालबाजार कंट्रोल रूम की तरफ से कोलकाता पुलिस के सभी थाने को सक्रिय कर दिया गया था. पुलिस की तरफ से आसपास के ट्रैफिक सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर उस टैक्सी का पता लगाने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें जवान ने कारतूस छोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement