ऐसे में पीजी को दूसरे अस्पतालों की तुलना में मरीजों के इलाज का काफी भार वहन करना पड़ता है, लेकिन मरीजों व उनके परिजनों को यहां पहुंचने पर उनका सामना अस्पताल में फैले चिकित्सा दलालों से होता है. चिकित्सा की दलाली कर अपना भरण पोषणा करनेवाले लोग मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने तथा आउटोडर में चिकित्सा करवाने के लिए तरह-तरह का झांसे देकर फांसने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब इनकी खैर नहीं. इन दलालों पर नजर रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है.
Advertisement
अब चिकित्सा दलालों की खैर नहीं!
कोलकाता: एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल पूर्वी भारत के गिने चुने अस्पताल में से एक है. यह पश्चिम बंगाल का एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं. यहां हर प्रकार बीमरियों का इलाज किया जाता है. पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, बांग्लादेश व भारत के अन्य राज्यों के लोग पीजी में इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में […]
कोलकाता: एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल पूर्वी भारत के गिने चुने अस्पताल में से एक है. यह पश्चिम बंगाल का एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं. यहां हर प्रकार बीमरियों का इलाज किया जाता है. पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, बांग्लादेश व भारत के अन्य राज्यों के लोग पीजी में इलाज के लिए पहुंचते हैं.
दलालों पर नजर रखने के लिए अब पुलिस कमिर्यों को अस्पताल परिसर में सिविल यूनिफॉर्म में तैयात किया गया है. इस विशेष कार्य के लिए पुलिस कमिर्यों की एक विशेष टीम बनायी गयी है, जो किसी भी संदिग्ध को देखते ही तुरंत उन से पूछताछ करते हैं. बता दें कि हाल ही में दलाली के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल के डिप्टी अधिक्षक प्रो. डॉ एस मंडल ने बताया कि पुलिस प्रबंधन पिछले कई महीने से इस योजना पर कार्य कर रही है. यहां इलाज के लिए पहुंचेवाले मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी जागरूक किया जाता है. अस्पताल में लगे पुलिस आउट पोस्ट के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में परिजनों के ठहरने के लिए बने वेटिंग रूम पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि ऐसे स्थानों पर ही दलालों की अधिक चहल कदमी देखी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement