अजय विद्यार्थी
Advertisement
लोकसभा की आचार समिति ने तृणमूल के पांच सांसदों को भेजा नोटिस
अजय विद्यार्थी कोलकाता :नारद स्टिंग मामले में लोकसभा की आचार (एथिक्स) समिति ने तृणमूल कांग्रेस के कथित आरोपी पांचों सांसदों को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. ये तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद हैं: सौगत राय, सुल्तान अहमद, शुभेंदु अधिकारी, काकोली घोष दस्तीदार एवं प्रसून बनर्जी. सूत्रों का कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता […]
कोलकाता :नारद स्टिंग मामले में लोकसभा की आचार (एथिक्स) समिति ने तृणमूल कांग्रेस के कथित आरोपी पांचों सांसदों को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. ये तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद हैं: सौगत राय, सुल्तान अहमद, शुभेंदु अधिकारी, काकोली घोष दस्तीदार एवं प्रसून बनर्जी. सूत्रों का कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय आचार समिति ने स्पष्टीकरण मांगा है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 16 मार्च को जांच के लिए स्टिंग ऑपरेशन का मामला आचार समिति को भेजा था.
आचार समति ने इसके पहले नारदा न्यूज पोर्टल से अनऑडिटेड वीडियो की मांग की थी तथा नारदा न्यूज की ओर से अनएडिटेड वीडियो जमा भी किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद ने कहा : मैंने भी नोटिस के संबंध में सुना है. फिलहाल मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं. अभी तक मुझे नोटिस नहीं मिला है. जब मुझे नोटिस मिलेगा, तब देखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि इसके पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. इसमें बंगाल पुलिस महानिदेशक, डीआईजी सीबीआई कोलकाता और कलकत्ता हाइकोर्ट का एक सदस्य शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement