Advertisement
भीषण गरमी : अचानक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को भीषण गरमी के मद्देनजर अचानक सोमवार से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी. शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है. िवपक्षी दलों का कहना है िक अभी शिक्षा मंत्री इस […]
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को भीषण गरमी के मद्देनजर अचानक सोमवार से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी. शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है. िवपक्षी दलों का कहना है िक अभी शिक्षा मंत्री इस तरह की कोई घोषणा नहीं कर सकते हैं. यही नहीं छुट्टी का एलान शिक्षा मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में किया. इसे लेकर विरोधी पार्टियों ने उन पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
चुनाव आयोग ने भी स्पष्ट किया है कि इस संबंध में अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच करायी जायेगी.गौरतलब है कि शनिवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पार्टी मुख्यालय में बताया कि पिछले कुछ दिनों में यहां अचानक से गरमी बढ़ गयी है, जिसे देखते हुए अनिश्चितकालीन समय के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विज्ञप्ति के माध्यम से सभी जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दे देंगे.
वहीं, इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि साधारणत: मई महीने से स्कूलों में छुट्टी होती है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने अभी ही इसकी घोषणा क्यों की, इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. शिक्षा मंत्री ने सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के प्रबंधकों से भी इसे लागू करने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement