कोलकाता: नशे की हालत में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम शाहजहां अहमद उर्फ तब्बू (19) है. वह तपसिया इलाके के बास बागान का रहने वाला था और एक रिक्शाचालक था.
घरवालों को जानकारी मिलने पर पुलिस की मदद से उसके तालाब से बाहर निकाला गया. घरवालों ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम से उसकी कोई सूचना उन्हें नहीं मिल रही थी, अचानक किसी ने तालाब में एक शव को देखने की जानकारी दी. वहां पहुंच कर देखा तो वह शहजहां का शव था. वह वहां कैसे पहुंचा इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है.
शॉर्ट स्ट्रीट कांड में कौशिक सेन से पूछताछ
शॉर्ट स्ट्रीट में गत 15 सितंबर को हमला करने के मामले में पुलिस ने कौशिक सेन से काफी देर तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पुलिस को काफी मदद भी की. लाल बाजार सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन उसके वहां मौजूदगी की शिकायत शिकायतकर्ता ममता अग्रवाल ने शेक्सपीयर थाने में की गयी थी. जिस मामले की जांच हाथ में लेते हुए लाल बाजार के अधिकारियों ने कौशिक से पूछताछ की. पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस मामले में कौशिक से काफी जानकारियां उन्हें मिली है.