कोलकाता: सप्ताह में छह दिन काम की मांग को लेकर जगदल रिलायंस जूट मिल के कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गये हैं. श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन मिल को सप्ताह में सात दिनों की जगह पांच दिन चलाना चाहता है.
सात दिन का काम पांच दिन में पूरा कराने के लिए प्रबंधन उनसे ओवरटाइम करवा रहा है, लेकिन ओवरटाइम के लिए उन्हें अलग से कोई रकम नहीं दी जाती है. उन्होंने सप्ताह में पांच दिनों की जगह छह दिन काम की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने मिल के गेट पर प्रदर्शन किया. जगदल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों को शांत किया.
श्रमिक हड़ताल की वजह से सोमवार को मिल में उत्पादन पूरी तरह ठप रहा. इस संबंध में भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने जूट बैग के ऑर्डर को काम कर दिया है. ऑर्डर कम होने की वजह से मिल प्रबंधन सप्ताह में सात दिनों की जगह श्रमिकों से पांच दिन काम करवा कर रहा है. इससे श्रमिकों में असंतोष है. गौरतलब है कि मिल में तीन हजार श्रमिक हैं.