21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बही भजनों की अमृतवर्षा

श्री पंचमुखी बालाजी का सजा दरबार कोलकाता : श्री पंचमुखी बालाजी धाम, चौधरी (हिसार) हरियाणा का दो दिवसीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम बड़ाबाजार के डागा धर्मशाला में भव्य रूप से आयोजित हुआ. श्री पंचमुखी बालाजी भक्त मंडल (हावड़ा दरबार) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को श्री हनुमंत आराधना से हुई. बालाजी महाराज […]

श्री पंचमुखी बालाजी का सजा दरबार

कोलकाता : श्री पंचमुखी बालाजी धाम, चौधरी (हिसार) हरियाणा का दो दिवसीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम बड़ाबाजार के डागा धर्मशाला में भव्य रूप से आयोजित हुआ. श्री पंचमुखी बालाजी भक्त मंडल (हावड़ा दरबार) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को श्री हनुमंत आराधना से हुई.

बालाजी महाराज के नयनाभिराम श्रृंगार ने भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया. संस्थापक ब्रह्मलीन गुरुवर श्री गोपीराम जोशी की प्रेरणा से आयोजित महोत्सव में भक्तों ने अपने आराध्य पंचमुखी बालाजी का भक्तिमय गुणगान किया. शनिवार की सुबह 8 बजे से आयोजित संगीतमय सामूहिक अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्री रामचरित मानस पाठ के आयोजन में भी भक्तों की अपार उपस्थिति रही.

भाईजी पवन कुमार जोशी, हिसार के पावन सान्निध्य में भक्तों ने सामूहिक रुप से बालाजी की महिमा का गुणगान किया. रविवार को सुबह 7 बजे हावड़ा दरबार से डागा धर्मशाला तक एक विशाल ध्वजा पदयात्रा निकाली गयी. बड़े उत्साह के साथ श्रद्धालु भक्तों ने आयोजन में हिस्सा लिया.

इसके पश्चात आयोजित हुए सामूहिक सुंदरकांड पाठ के आयोजन में भक्तों ने सुंदरकांड समिति, हिंदमोटर के साथ स्वर समवेत करते हुए बालाजी महाराज के श्रीचरणों में अपनी भक्तिमय आराधना अर्पित की. सायं आयोजित भजनों की अमृत वर्षा में श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार), श्री हनुमान घाटा भक्त मंडल (संध्या बाजार), श्री श्याम परिवार (तुलसी धाम), जयशंकर चौधरी, लक्ष्मण साह, मनीष तिवारी ने भाव भरे भजनों की प्रस्तुतियां देकर पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया.

महावीर प्रसाद सांवड़िया, जयभगवान सांवरिया, चंद्रशेखर सराफ, योगेश टिबड़ेवाल सहित सभी श्रद्धालु भक्तजन आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय और सचेष्ट रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें