9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: लॉकेट के पास नकदी मात्र 10,513 रुपये

कोलकाता. वीरभूम मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार व फिल्म अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी हालांकि करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास नकद मात्र 10,513 रुपये ही हैं. उनके द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए दायर नामांकन पत्र के साथ हलफनामा में इसका उल्लेख किया गया है. हलफनामा के अनुसार, उन्होंने 2014-15 वित्त वर्ष के दौरान 9,36,561 रुपये […]

कोलकाता. वीरभूम मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार व फिल्म अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी हालांकि करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास नकद मात्र 10,513 रुपये ही हैं. उनके द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए दायर नामांकन पत्र के साथ हलफनामा में इसका उल्लेख किया गया है. हलफनामा के अनुसार, उन्होंने 2014-15 वित्त वर्ष के दौरान 9,36,561 रुपये का आयकर रिटर्न दायर किया है, जबकि उनके पति ने 15,09,899 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है.

लॉकेट चटर्जी के खिलाफ कोई भी अापराधिक मामला नहीं है और न ही किसी मामले में उनसे दो साल से अधिक की सजा मिली है. दायर हलफनामा के अनुसार, उनके पास 1,00000 रुपये की होंडा सिटी, 2480000 रुपये की टोयटा तथा 150000 रुपये की मैगना गाड़ी है, जबकि उनके पति के पास 605000 रुपये की मारुति सिफ्ट गाड़ी है. चुनाव आयोग को दायर हलफनामा के अनुसार, लॉकेट चटर्जी के पास 500 ग्राम सोने के गहने हैं, जिनकी बाजार कीमत 1500000 रुपये हैं.

लॉकेट चटर्जी की कुल चल सपंत्ति 10751640 रुपये की है, जबकि उनके पति की कुल चल संपत्ति 2607500 रुपये की है. लॉकेट के पास गरिया में 725 वर्ग फीट की जमीन है, जिसकी कीमत 600000 रुपये है, जबकि सिलीगुड़ी सिटी सेंटर में 2016 वर्ग फीट की जमीन है. इसकी बाजार कीमत 1000000 रुपये है. 1840 वर्ग फीट का आवासीय फ्लैट 2006 में खरीदा है. इसकी वर्तमान कीमत 2988754 रुपये है. लॉकेट की कुल अचल संपत्ति 4588754 रुपये की है, जबकि उनके पति की कुल अचल संपत्ति 705000 रुपये की है. लॉकेट ने 1997 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन भवानीपुर स्थित जोगमाया कॉलेज से 1998 में बीएससी की डिग्री हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें