Advertisement
ममता के मंत्रियों ने राज्य को किया कलंकित : चंद्र बोस
कोलकाता : सारधा से शुरू हुआ कलंक का सफर आज नारद न्यूज पोर्टल कांड तक पहुंच गया. ममता सरकार से पहले, बंगाल इस तरह से कभी भी कलंकित नहीं हुआ था. सारधा चिटफंड में अपनी गाढ़ी कमाई खोनेवाले लाखों लोगों को उनके पैसे वापस दिलाने का वादा करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही निवेशकों को […]
कोलकाता : सारधा से शुरू हुआ कलंक का सफर आज नारद न्यूज पोर्टल कांड तक पहुंच गया. ममता सरकार से पहले, बंगाल इस तरह से कभी भी कलंकित नहीं हुआ था. सारधा चिटफंड में अपनी गाढ़ी कमाई खोनेवाले लाखों लोगों को उनके पैसे वापस दिलाने का वादा करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही निवेशकों को उनका पैसा वापस दिलाने में नाकाम रही हों, लेकिन उनके मंत्री व सांसद जरूर मालामाल गये. इसका खुलासा नारद न्यूज पोर्टल ने कर दिया है. ये आरोप चंद्र कुमार बोस ने माहेश्वरी भवन में हुए एक संवाददाता सम्मेलन लगाया.
भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार ने ममता सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि ममता सरकार के मंत्री और सांसद पैसा लेते हैं और मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण देती हैं, जबकि उन्हीं के एक मंत्री दिनेश त्रिवेदी इससे गलत बताते हुए यह स्वीकार करते हैं कि उन मंत्रियों और सांसदों के निर्दोष साबित होने तक उन्हें पार्टी से अलग रखना चाहिए.
श्री बोस ने नारद कांड के लिए पूरी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषी ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यदि अपने मंत्रियों और सांसदों को पाक साफ मानती हैं तो क्यो नहीं सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2011 में ममता बनर्जी ने परिवर्तन का झूठा वादा किया और सत्ता में आयीं. 2011 में हुए परिवर्तन को अधूरा परिवर्तन करार देते हुए श्री बोस ने कहा कि भाजपा का एक मात्र मुद्दा विकास, विकास और विकास है. यदि बंगाल का सही अर्थों में विकास करना है तो हमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना होगा. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दें.
श्री बोस ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से टाटा जैसी प्रमुख कंपनी बंगाल से बाहर चली गयी. हाल ही में टाटा कंसल्टिंग इंजीनियरिंग कंपनी सेक्टर पांच से अपना कार्यालय बंद कर जमशेदपुर चली गयी.
इस दौरान उन्होंने माकपा और कांग्रेस गंठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन का चरित्र तो इससे ही पता चलता है कि केरल में ये दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं जबकि बंगाल में वोट पाने की लिए अपने सिद्धांतों को ताक पर रखने से भी परहेज नहीं किया. सम्मेलन में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी केके शर्मा के साथ शिशिर बाजोरिया भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement