जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वदलीय बैठक में यह विचार रखा था, जहां उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्लास्टिक के उपयोग और उसी तरह की अन्य सामग्रियों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के लिए एक आम सहमति बनी है. सुंदरवन के दक्षिण 24 परगना जिले के सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में ग्रीन परियोजना कार्यान्वित की जा रही है. सलीम ने कहा : क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता की वजह से यह पर्यावरण के प्रति एक संवेदनशील क्षेत्र है. प्लास्टिक को गलने में सैकड़ों वर्ष लग जाते हैं.
Advertisement
विशेष पहल: प्रदूषण से बचाया जायेगा सुंदरवन को
कोलकाता : चुनावी मौसम में सुंदरवन के परिस्थितिकी तंत्र को कम से कम नुकसान पहुंचाने के मद्देनजर जिला प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों ने क्षेत्र में प्रदूषण कम करने का फैसला किया है. इस वर्ष से प्लास्टिक की जगह कपास या जूट के बने बैनर और प्लास्टिक कप की जगह पेपर कप का इस्तेमाल किया जा […]
कोलकाता : चुनावी मौसम में सुंदरवन के परिस्थितिकी तंत्र को कम से कम नुकसान पहुंचाने के मद्देनजर जिला प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों ने क्षेत्र में प्रदूषण कम करने का फैसला किया है. इस वर्ष से प्लास्टिक की जगह कपास या जूट के बने बैनर और प्लास्टिक कप की जगह पेपर कप का इस्तेमाल किया जा रहा है.
दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट डॉ पीबी सलीम ने बताया : इस वर्ष हमारा एक उद्देश्य इस चुनावी मौसम में सुंदरवन को साफ अैर हरा-भरा बनाये रखना है. सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और सभी चुनाव अधिकारियों के चुनाव प्रशिक्षण के समय भी इस बात का ध्यान रखा गया. परिवहन के लिए, प्रदूषण फैलानेवाले वाहनों की जगह एलपीजी वाहनों या बिजली से चलनेवाले वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement