अपने घोषणापत्र में वाम मोरचा ने राज्य की जनता से मुख्य रूप से 18 वादे किये हैं, जिनमें लोकतंत्र की फिर से रक्षा, आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े मुसलिम समाज के हितों की हिफाजत, महिलाआें की सुरक्षा सुनिश्चित करना, शिक्षा क्षेत्र के बजट में 20 प्रतिशत का इजाफा करने तथा शिक्षण संस्थानों में लोकतंत्र का गठन करने, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रखने एवं केंद्र द्वारा राज्य से संग्रह किये गये कुल राजस्व का 50 प्रतिशत राज्य को देने, सारधा समेत सभी अवैध चिटफंड कंपनियों के मालिकों एवं सहयोगियों को गिरफ्तार करने तथा लोगों से लूटे गये पैसे को वापस दिलाने की व्यवस्था करना इत्यादि वादे मुख्य रूप से शामिल हैं.
Advertisement
वाम मोरचा का चुनावी घोषणा जारी, जनता से किये 18 वादे
कोलकाता. कांग्रेस के साथ सीटों के समझौते पर चल रही रुकावटों के बीच रविवार को वाम मोरचा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. वाम मोरचा चेयरमैन विमान बोस द्वारा जारी इस घोषणापत्र में वाम, लोकतांत्रिक व धर्मनरिपेक्ष विकल्प सरकार के गठन पर जोर दिया गया है. अपने घोषणापत्र में वाम मोरचा ने राज्य की […]
कोलकाता. कांग्रेस के साथ सीटों के समझौते पर चल रही रुकावटों के बीच रविवार को वाम मोरचा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. वाम मोरचा चेयरमैन विमान बोस द्वारा जारी इस घोषणापत्र में वाम, लोकतांत्रिक व धर्मनरिपेक्ष विकल्प सरकार के गठन पर जोर दिया गया है.
श्री बसु ने कहा कि 2011 में तृणमूल सरकार के गठन के बाद से राज्य में एक नयी परिस्थिति उत्पन्न हो गयी. लोकतंत्र पर लगातार हमला, लोकतंत्र की हत्या करना एवं आम लोगों के ऊपर तृणमूल कार्यकर्ताआें का अत्याचार बढ़ गया. पहले तो माकपा समेत वाम मोरचा के साथी दलों के कार्यकर्ताआें को निशाना बनाया गया, बाद में आम लोग उनका निशाना बनने लगे. वहीं 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद से विदेश नीति में बदलाव कर भारत को साम्राज्यवादी शक्तियों के समूह में शामिल किये जाने का प्रयास किया जाने लगा. हाल में देश में सांप्रदायिक उन्माद में तेजी से इजाफा हुआ है. मोदी सरकार देश भर में सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति में उफान लाने का प्रयास कर रही है. जेएनयू में सांप्रदायिक व मनुवादी आदर्शों को नहीं माननेवाले छात्रों के ऊपर हमले हो रहे हैं. इस मुद्दे पर राज्य की तृणमूल सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है. श्री बसु ने कहा कि इन हालात में वाम, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है.
चार सीटों के लिए नामों की घोषणा
चौथे चरण के तहत शेष कुछ सीटों पर वाममोरचा की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी. रविवार को वाममोरचा राज्य कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद मोरचा की ओर से विधानसभा की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी. साथ ही वाममोरचा द्वारा एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किये जाने का भी एलान किया गया. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने बताया कि माॅल (एसटी) विधानसभा क्षेत्र पर वाममोरचा की ओर से माकपा के ए कारकेटा को उम्मीदवार बनाया गया है. गंगारामपुर (एससी) से माकपा के नंदलाल हाजरा, तारकेश्वर से एनसीपीआइ के राजेंद्र शर्मा व हाड़ोवा से माकपा के इम्तियाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है. खेजुरी (एससी) में वाममोरचा निर्दलीय उम्मीदवार अशोक मंडल का समर्थन करेगा. इधर, श्यामपुकुर से फाॅरवर्ड ब्लॉक के केशव भट्टाचार्य को बदल कर प्याली पाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement