आये दिन तालाबंदी से काफी मजदूर परेशान हैं. शनिवार को काफी देर तक मिल अधिकारी और मजूदरों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसमें चार अधिकारी घायल भी हुए. यह तो अच्छा रहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना पर काबू कर लिया, अन्यथा गुस्साए मजदूर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.
तालाबंदी का कारण साप्ताहिक काम को एक दिन कम कर देना बताया गया है. मजदूरों का कहना है मिल के अधिकारियों की मनमानी के चलते आयेदिन मिल से तालाबंदी हो जाती है, जिससे मिल को नुकसान तो होता ही है वहीं मजदूरों के घरों में खाना तक नहीं बन पाता.