इसी आलोक में चिटफंड कांड फिर से जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को फोरम की ओर से सिलीगुड़ी के कॉलेज पाड़ा स्थित बाघाजतीन पार्क से एक रैली निकाली गयी जो हाकिमपाड़ा स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंची़ यहां विरोध प्रदर्शन किया गया़ सारधा सहित अन्य चिटफंड कंपनियों की जांच व निवेशकों तथा एजेंटों को पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया.
रैली में शामिल चिटफंड पीड़ितों ने सबूत के तौर पर अपनी जमापूंजी का ब्यौरा सीबीआइ कार्यालय में जमा कराया. आंदोलनकारियों ने सीबीआइ कार्यालय में ‘अब ज्ञापन नहीं, रुपये वापस चाहिए’ का नारा बुलंद किया. इस रैली में सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के माकपा उम्मीदवार व सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व राज्य माकपा सचिव मंडली के सदस्य अशोक भट्टाचार्य, दार्जिलिंग जिला वाम मोरचा संयोजक जीवेश सरकार, निगम के मेयर पार्ष जय चक्रवर्ती सहति कई वाम मोरचा नेता शामिल हुए.