7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी: चुनाव में होगी महिलाओं की अहम भूमिका

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री पद पर ममता बनर्जी पांच वर्षों तक आसीन रहीं और वर्तमान विधानसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी के केंद्रित होकर ही लड़ा जा रहा है. पक्ष हो या विपक्ष, आलोचना हो या फिर सराहना. ममता बनर्जी के नाम के […]

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री पद पर ममता बनर्जी पांच वर्षों तक आसीन रहीं और वर्तमान विधानसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी के केंद्रित होकर ही लड़ा जा रहा है. पक्ष हो या विपक्ष, आलोचना हो या फिर सराहना. ममता बनर्जी के नाम के बिना कोई भी बहस अधूरा है. इससे ही साफ है कि राज्य के चुनाव में महिलाओं की क्या भूमिका है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री पद पर ममता बनर्जी पांच वर्षों तक आसीन रहीं और वर्तमान विधानसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी के केंद्रित होकर ही लड़ा जा रहा है. पक्ष हो या विपक्ष, आलोचना हो या फिर सराहना. ममता बनर्जी के नाम के बिना कोई भी बहस अधूरा है. इससे ही साफ है कि राज्य के चुनाव में महिलाओं की क्या भूमिका है. पश्चिम बंगाल में भले ही लिंगानुपात एक हजार पुरुषों पर 947 महिलाओं का हो और राष्ट्रीय लिंगानुपात 908 हो, लेकिन राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पुरुषों से अधिक महिलाओं के वोट हैं. इस बार चुनावी महासमर में कूदनेवाले उम्मीदवारों की दास्तां आधी आबादी लिखेगी, क्योंकि 6.55 करोड़ मतदातावाले बंगाल में महिला मतदाताओं की संख्या 3.16 करोड़ है. वहीं तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व खुद महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं. 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने 31 महिला उम्मीदवारों को उतारा था, जबकि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 45 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
वहीं, वाम मोरचा की ओर से अभी तक लगभग 200 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. पहली 116 सीटों में से 16 महिला प्रत्याशी थे. दूसरे 84 उम्मीदवारों की सूची में 20 महिला उम्मीदवार थे. इस तरह से वाम मोरचा की कुल 200 उम्मीदवारों की सूची में 36 महिला उम्मीदवार हैं और भाजपा ने अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी को उम्मीदवार बनाया है.

जहां तक मतदाताओं की बात है दार्जिंलिंग जिले के कार्शियांग विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 19 हजार 165 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 11 हजार 277 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख सात हजार 888 है. वहीं मुर्शिदाबाद जिले का बहरमपुर विधानसभा क्षेत्र मुसलिम बहुल है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 34 हजार 547 है. इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 17 हजार 401 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 17 हजार 144 है. इस सूची में अगला नंबर उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख एक हजार 734 है. इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख एक हजार 340 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 393 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें