17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में दोनों पार्टियों के खिलाफ तृणमूल ने उतारे 70 उम्मीदवार

बंगाल में माकपा-कांग्रेस गंठबंधन को तृणमूल का जवाब कुल 140 उम्मीदवार उतारेगी तृणमूल कोलकाता/कोच्चि : पश्चिम बंगाल में माकपा व कांग्रेस के बीच गंठबंधन की सरगरमी के बीच तृणमूल कांग्रेस ने इन दोनों पार्टियों को करारा जवाब दिया. तृणमूल कांग्रेस ने केरल में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. […]

बंगाल में माकपा-कांग्रेस गंठबंधन को तृणमूल का जवाब
कुल 140 उम्मीदवार उतारेगी तृणमूल
कोलकाता/कोच्चि : पश्चिम बंगाल में माकपा व कांग्रेस के बीच गंठबंधन की सरगरमी के बीच तृणमूल कांग्रेस ने इन दोनों पार्टियों को करारा जवाब दिया. तृणमूल कांग्रेस ने केरल में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.
गौरतलब है कि एक दिन पहले पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह दक्षिणी राज्य का दौरा कर राज्य में कांग्रेस और माकपा के ‘अनैतिक’ गंठबंधन का भंडाफोड़ करेंगी.
संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी करते हुए केरल में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज संकरनेल्लुर ने कहा कि पार्टी 140 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की सहमति से जल्द ही दूसरी सूची जारी की जायेगी.
उन्होंने कहा कि वह तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड़ में अप्रैल में तीन चुनावी रैलियों में शामिल होंगी.
मनोज ने दावा किया कि केरल में पार्टी के दो लाख सदस्य हैं और पार्टी राज्य में वर्तमान में काम कर रहे 15 लाख बंगाली लोगों के समर्थन पर भी नजर गड़ाये हुए है.
उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस का वोट 40 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में परिणामों पर असर डालेगा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष बाद हम बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे.
5933 पोलिंग स्टेशनों में मतदाता जान सकेंगे उनका वोट सही पड़ा या नहीं
पोलिंग स्टेशनों में वोटर आइडेंटिफिकेशन पेपर की व्यवस्था रहेगी. यानी यहां मतदाता जान सकेंगे कि जिस उम्मीदवार को उन्होंने वोट दिया है, वोट उसी को पड़ा है या नहीं. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने इसकी जानकारी दी. श्री सरकार ने यह भी बताया कि गत वर्ष एक दिसंबर से एक लाख 40 हजार 902 गैरजमानती वारंट क्रियान्वित किये गये हैं. अभी 46 हजार वारंट क्रियान्वित करने बाकी हैं.
इसके अलावा तीन लाख 84 हजार 218 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. राज्य में भी अभी भी सरकारी विज्ञापनों की भरमार रहने के संबंध में उन्होंने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हैं. संबंधित विभागों को नोटिस दिया गया है. प्रक्रिया के तहत कार्य किया जा रहा है. श्री सरकार ने यह भी बताया कि पहले चरण के पहले अर्द्ध के मतदान के पहले दिन केवल एक नामांकन पुरुलिया विधानसभा क्षेत्र के लिए जमा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें