न्यायाधीश समेत तीन अस्वस्थ
कोलकाता : महानगर स्थित सियालदह कोर्ट में अचानक गैस रिसाव की वजह से न्यायाधीश समेत अदालत के दो कर्मी अस्वस्थ हो गये. घटना शनिवार की सुबह करीब पौने 11 बजे बतायी गयी है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दो इंजन व इंटाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गैस कहां से रिस रही थी इसका पता लगाया जाने लगा. इस क्रम में अदालत में लगे तमाम पाइप लाइनों का निरीक्षण किया गया.
सूत्रों के अनुसार अदालत में गैस रिसाव से सहायक जिला न्यायाधीश दीपाली श्रीवास्तव और अन्य कर्मियों बेचैनी महसूस होने लगी. अदालत के न्यायाधीश व दोनों कर्मियों को इलाज के लिए एनआरएस अस्पताल में भरती कराया गया. उन्होंने बताया कि अदालत की तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर गैस की दरुगध आने लगी और उन्हें बेचैनी महसूस होने लगा.
वहां अन्य कर्मचारी भी बुरी तरह से खांसने लगे. बाद में दमकल विभाग के कर्मियों ने अदालत परिसर से सभी लोगों को बाहर निकाला.
प्राथमिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि अदालत परिसर में मौजूद किसी पाइप लाइन के लीक करने से ऐसी स्थिति पैदा हुई. फिलहाल खबर लिखे जाने तक उक्त पाइप लाइन का पता लगाने का कार्य जारी था.