17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: प्रचार के मामले में तृणमूल आगे

सिलीगुड़ी: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ लिया है,लेकिन खासियत यह है कि सिर्फ तृणमूल उम्मीदवार ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यहां अन्य दलों ने अबतक उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है़ आलम यह है राष्ट्रीय पार्टियां भी चुनाव की घोषणा […]

सिलीगुड़ी: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ लिया है,लेकिन खासियत यह है कि सिर्फ तृणमूल उम्मीदवार ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यहां अन्य दलों ने अबतक उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है़ आलम यह है राष्ट्रीय पार्टियां भी चुनाव की घोषणा होने के एक सप्ताह बाद भी खामोश बैठी हैं.

चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने पहाड़ पर अपने सहयोगी गोजमुमो से एक सीट देने का दावा तो ठोक दिया,लेकिन सीट मिली या नहीं या कौन चुनाव लड़ेगा,इसकी घोषणा तक नहीं की गयी़ इसबीच,दार्जिलिंग से तृणमूल उम्मीदवार शारदा राइ सुब्बा,कर्सियांग से शांता छेत्री और कालिम्पोंग से हर्क बहादुर छेत्री चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. सोमवार से यहलोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं. एक तरह से कहा जाय तो सिर्फ इन्हीं लोगों के चुनाव प्रचार की वजह से लग रहा है कि पहाड़ पर चुनाव है़ अन्य दलों ने पूरी तरह से खामोशी बरत ली है़ राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पहाड़ पर मुख्य मुकाबला विमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो और तृणतूल के बीच ही होने की संभावना है़ अंत में तृणमूल विरोधी सभी दल एक हो जायेंगे और गोजमुमो उम्मीदवारों का ही समर्थन करेंगे़ इसी वजह से सभी पहले आप तो पहले आप की रणनीति अपनाए हुए हैं.

वाम मोरचा के तरफ से यहां उम्मीदवार नहीं उतारना तय है़ माकपा नेता समन पाठक ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है़ समन पाठक का कहना है कि उनकी पार्टी पहाड़ पर गोजमुमो का समर्थन करेगी़ दूसरी तरफ कोलकाता में कांग्रेस ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है,उसमें पहाड़ की एक भी सीट का नाम नहीं है़ इससे जाहिर है कि कांग्रेस भी संभवत: यहां से चुनाव नहीं लड़ेगी़ कुल मिलाकर समीकरण तृणमूल बनाम गोजमुमो का बन रहा है़ इसबीच,चुनाव घोषित हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गोजमुमो द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करने को लेकर पहाड़ के लोगों में भी आश्चर्य है़ इस मामले में गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग का कहना है कि उम्मीदवारो की घोषणा करना कोइ बड़ी बात नहीं है़ नामांकन दाखिल होने की तिथि में अभी काफी देरी है और समय पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी़ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विमल गुरूंग तृणमूल के खिलाफ एक मजबूज मोरचा बनाने में जुटे हैं.

उनका मुख्य लक्ष्य तृणमूल कांग्रेस को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना है़ इसी वजह से वह देखो और इंतजार करो की रणनीति पर चल रहे हैं. वह सिर्फ पहाड़ की तीनों सीटों पर ही नहीं बल्कि तराइ-डुवार्स में अपने प्रभाव वाली कुछ अन्य सीटों पर भी तृणमूल उम्मीदवारों को दबोचना चाहते हैं. इसबीच गोजमुमो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के केंद्रीय कमेटी की एक बैठक सोलह मार्च को होने वाली है़ उसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हो जायेगा और संभव है कि उसी दिन इसकी घोषणा भी कर दी जायेगी़ पार्टी सूत्रों ने बताया कि उस दिन पहाड़ की तीनों विधानसभा सीटों के साथ ही डुवार्स के भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है़ इसके अलावा उसी बैठक में चुनावी रणनीति पर भी विचार किया जायेगा़ इसबीच, विमल गुरूंग के उत्थान से पहले पहाड़ पर जिस गोरामुमो की तूती बोलती थी,उसने भी अबतक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है़ इस पार्टी ने तो अबतक चुनाव लड़ने को लेकर भी फैसला नहीं किया है़ विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले जिस तरह से पार्टी के अध्यक्ष मन घीसिंग जन संपर्क अभियान पर निकले थे,उससे लगता था कि पार्टी ना केवल चुनाव लड़ेगी,बल्कि जीत के लिए पूरी ताकत भी झोकेगी़ पार्टी की अभी तक की गतिविधियों से तो ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा है़ .

पार्टी के कन्वेनर एमजी सुब्बा का कहना है कि अभी पार्टी ने चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने पर कोइ फैसला नहीं किया है़ अगले सप्ताह पार्टी की बैठक होने वाली है और उसी मे विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा़ पहाड़ की एक राजनीतिक शक्ति डेमोक्रेटिक फ्रंट के भी चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है़ स्व मदन तामंग द्वारा गठित अखिल भारतीय गोरखा लीग की अगुवाइ में इस फ्रंट का गठन हुआ है़ इस फ्रंट के चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में तृणमूल को समर्थन करने की संभावना है़ गोजमुमो नेता विमल गुरूंग सहित पार्टी के कइ नेता मदन तामंग हत्याकांड में आरोपी हैं. फ्रंट ने अभी चुनाव पर कोइ फैसला नहीं लिया है़ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फ्रंट की बैठक 12 मार्च को होगी़ उसमे ही चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने पर फैसला होगा़

चोपड़ा से उतारा उम्मीदवार
गाजमुमो ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में तीनो सीटों के लिए भले ही उम्मीदवारों की घोषणा न की हो लेकिन उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है़ इस सीट से हाजी नासिर अहमद खान चुनाव लड़ेंगे़ इसकी घोषणा दार्जिलिंग में पार्टी सुप्रीमो विमल गुरूंग ने की़ तकवर के पातलेबांस स्थित मोरचा के केंद्रीय कमेटी के कार्यालय में एक बैठक के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की़ श्री गुरूंग ने अपने उम्मीदवार का खादा पहना कर स्वागत भी किया़ इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हाजी नासिर अहमद खान ने कहा कि विमल गुरूंग ने उनपर जो भरोसा जताया है,उसपर वह खरे उतरेंगे़ अगर वह चोपड़ा से चुनाव जीतते हैं तो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें