पानागढ़ : कोलकाता गरियाहाट थाना पुलिस की एक टीम बर्दवान के कालना से वकील पुत्र प्रत्युष कुमार साहा को स्टेट बैंक विकास भवन शाखा से फर्जीवाड़ा कर चिकित्सक के एकाउंट से चार लाख पांच हजार रुपये निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.
घटना में कोलकाता के सोदपुर से गिरफ्तार फाल्गुनी राय से पूछताछ में प्रत्युष का नाम उभरकर सामने आया था.घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर को गरियाहाट निवासी चिकित्सक जयंत चौधरी के स्टेट बैंक का एक चेक चोरी हो गया था. फाल्गुनी राय और प्रत्युष ने मिलकर चिकित्सक का फर्जी हस्ताक्षर कर उनके एकाउंट में रखे चार लाख पांच हजार रुपये निकाल लिये थे.
चिकित्सक ने रुपये गायब होने की घटना के बाद चेक चोरी का एक मामला थाने में दर्ज किया. पुलिस ने छानबीन के आधार पर सोदपुर से फाल्गुनी राय को गिरफ्तार किया. पूछताछ में फाल्गुनी ने प्रत्युष का नाम लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोलकाता ले गयी है. गिरफ्तार ठगबाजों ने रुपये गबन करने की बात स्वीकार की है. दोनो अभियुक्तों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.