14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले विमान: कांग्रेस का हाथ व माकपा का हसुआ-हथौड़ा दोनों अलग, कांग्रेस से जोट नहीं, बोझा-पोड़ा

वाममोरचा के अध्यक्ष विमान बोस ने सोमवार को साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीधा गंठबंधन नहीं, वरन ‘तृणमूल हटाओ, राज्य बचाओ’ और ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ के नारे में विश्वास करनेवाली कांग्रेस के साथ बोझा-पोड़ा (तालमेल) हो रहा है. कोलकाता : श्री बोस ने कहा कि कांग्रेस का ‘हाथ’ और […]

वाममोरचा के अध्यक्ष विमान बोस ने सोमवार को साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीधा गंठबंधन नहीं, वरन ‘तृणमूल हटाओ, राज्य बचाओ’ और ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ के नारे में विश्वास करनेवाली कांग्रेस के साथ बोझा-पोड़ा (तालमेल) हो रहा है.
कोलकाता : श्री बोस ने कहा कि कांग्रेस का ‘हाथ’ और माकपा का हसुआ-हथौड़ा दोनों एक नहीं हो सकता है. ऐसा नहीं हो सकता है कि कांग्रेस के हाथ में हसुआ-हथौड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि वाममोरचा का अलग घोषणा पत्र होगा. चुनाव प्रचार भी दोनों अपने-अपने मंच से करेंगे.

उन्होंने कहा कि तृणमूल को पराजित करने के उद्देश्य से झंडारहित मंच से संयुक्त प्रचार हो सकता है. उन्होंने कहा कि पहले भी वाममोरचा की पार्टियों के अतिरिक्त आरजेडी व एनसीपी बृहत्तर वाममोरचा में रहा है. इस वर्ष जद (यू) भी बृहत्तर वाममोरचा में शामिल हुआ है और कई पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य से तृणमूल कांग्रेस व देश से भाजपा को हटाने के लिए वे लोग एक साथ काम कर रहे हैं.

मुर्शिदाबाद जिले के उम्मीदवारों की घोषणा पर अधीर ने जतायी आपत्ति : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से बचाने के लिए वे लोग वामपंथी पार्टियों के साथ राजनीतिक समझौता कर रहे हैं. चुनावी समझौता हुआ है. वाममोरचा एक अलग पार्टी है. उनलोगों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उनलोगों के साथ बातचीत चल रही थी और कई सीटों पर बातचीत चल रही है. मुर्शिदाबाद को लेकर अभी बातचीत चल ही रही थी, लेकिन जल्दबाजी में वाममोरचा ने मुर्शिदाबाद में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. नामों की घोषणा नहीं करते तो अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि वे लोग तृणमूल के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें