कोलकाता. कहते हैं किसी भी बुराई को हटाने के लिये अच्छी शुरुआत की जरुरत होती है. ऐसी ही एक अच्छी शुरुआत प्रभात खबर द्वारा की गयी. बेलुर चांदबारी में शीतला माता के प्रसिद्ध मंदिर से सटी कसाई की दुकान श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना में बाधा बन रही थी. हालात ऐसे थे कि आवारा कुत्ते मांस के टुकड़ों को मंदिर तक पहुंचा देते थे.
लोगों की पूजा-पाठ सब बेकार हो रही थी. बताया गया है कि कई बार इलाके के लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस अफसर आंखें बंद किये बैठे थे. सोमवार को जब प्रभात खबर में विस्तार से खबर प्रकाशित हुई तो लोग सक्रिय हो गये और सुबह मीट की दुकान के खुलते ही हंगामा कर दिया. मामला दुकानदार व लोगों के बीच मारपीट तक पहुंच गया. हार कर मीट दुकानदार को दुकान बंद कर वहां से भागना पड़ा. लोगों ने प्रभात खबर में छापी खबर की काफी सराहना की है. हैरत की बात तो यह रही हंगामा के दौरान इलाके की पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन मौके पर जानकारी करने तक पुलिस नहीं पहुंची. लोगों का कहना है मंदिर के पास किसी भी हाल में अब मीट की दुकान को खुलने नहीं दिया जायेगा.
स्कूल के पास मीट दुकान को लेकर भी आक्रोश
बेलुर चांदबारी आनंद नगर में एक प्राइवेट स्कूल के पास सड़क के किनारे हाल में ही खोली गयी मीट की दुकान छात्रों व आसपास के लोगों के लिये परेशानी बन चुकी है. सोमवार को खबर प्रकाशित के बाद छात्रों के अभिभावक व इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है दुकान से होने वाली गंदगी व बदबू के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. चेतावनी देते हुए बताया दुकान बंद नहीं हुई तो पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे.
क्या कहते हैं डाॅक्टर
डॉ आरपी सरकार का कहना है मीट की दुकान से होनेवाली गंदगी व बदबू के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. इससे बुखार के साथ चेचक, एलर्जी, सांस की परेशानी आदि बीमारियां बढ़ती हैं. मीट की बदबू छोटे बच्चों के लिये काफी हानिकारक होती है. इसी कारण बेलुर इलाके में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.