इसके बाद रूपये चुराने के लिए वह अपने साथियों काे लेकर 16 फरवरी को दादा के यहां आया था, लेकिन रात को चोरी करने के दौरान दादा की नींद टूट जाने पर पार्थ और उसकी साथियों ने वृद्ध दंपत्ति की गला घोट कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि पार्थ दास इसके पहले बागुईहाटी में एक चोरी के मामले में गिरफ्तार भी हुआ था.
Advertisement
लालच: रुपये के लिए दादा-दादी की हत्या, घोला हत्याकांड में नाती सहित तीन गिरफ्तार
कोलकाता: घोला में वृद्ध दंपत्ति की गला घोट कर हत्या करने के मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने रविवार रात मृतक के नाती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मृत दंपत्ति के नाती का नाम पार्थ दास उर्फ राणा (20) , प्रबीर दास (18) और नेपाल पाल (16) बताये गये हैं. इनमें पार्थ दास मध्यमग्राम […]
कोलकाता: घोला में वृद्ध दंपत्ति की गला घोट कर हत्या करने के मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने रविवार रात मृतक के नाती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मृत दंपत्ति के नाती का नाम पार्थ दास उर्फ राणा (20) , प्रबीर दास (18) और नेपाल पाल (16) बताये गये हैं. इनमें पार्थ दास मध्यमग्राम का रहनेवाला है, जबकि अन्य बागुईहाटी अंचल के रहनेवाले हैं. पार्थ और उसके साथी प्रबीर को सोमवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. जबकि नेपाल पाल की उम्र 18 साल से कम होने के बाद उसे जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने सभी को सात दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि 17 फरवरी की सुबह सोदपुर के इंद्रपुरी इलाके से घोला थाना की पुुलिस ने ताला तोड़कर वृद्ध दंपत्ति काली पद दास और उनकी पत्नी गीता दास का शव बरामद किया था, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की सांस रोक कर हत्या करने का प्रमाण मिला. मृत दंपत्ति की बहू अपने बेटे को लेकर मध्यमग्राम में रहती थी. जांच के बाद पुलिस को दंपत्ति के नाती के हाथ होने का संदेह मिला, इसके बाद पुलिस ने पार्थ दास को गिरफ्तार कर घटना में शामिल उसके दो और साथियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पार्थ दास ने अपने दादा काली पद दास से एक कीमती मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक लाख 40 हजार रूपये की मांग की थी, जिसे दादा ने देने से मना कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement