बताया जाता है कि घटनास्थल के नजदीक निर्मणाधीन इमारत की प्रमोटिंग का कारोबार चल रहा है. आरोप है कि तृणमूल का एक गुट प्रमोटिंग का काम चल रहे साइट से रंगदारी की रकम वसूलने के लिए गया था, तभी शाहीद और आजाद नाम के दो तृणमूल गुट के बीच विवाद आरंभ हो गया. एक गुट ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को लक्ष्य कर गोली चलायी, गोली उसे न लग कर गैरेज के बाहर काम कर रहे एक मोटरसाइकिल मैकेनिक के बायें पैर में जा लगी. घटना के बाद दोनों गुट के अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
स्थानीय दुकानें बंद हो गयीं. सूचना पाकर एयरपोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची. राजू को गंभीर अवस्था में आरजीकर अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे पीजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बताया जाता है कि शाहीद और आजाद दोनों को स्थानीय तृणमूल नेता का राजनीतिक समर्थन प्राप्त है. दूसरी ओर विधाननगर नगर निगम के उप मेयर तापस चटर्जी ने बताया दो अापराधिक गुट के बीच हुई गोलीबारी के दौरान मोटर मैकेनिक को गोली लगी है. उन्होंने घटना में तृणमूल के किसी कर्मी के शामिल होने से इनकार किया. उन्होंने प्रमोटिंग विवाद से भी इनकार किया. घटना के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एयरपोर्ट थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.