उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा केंद्र में भाजपा के उम्मीदवार को बढ़त मिली थी. उसके बाद से यह अटकलें लगायी जा रही थीं कि मुख्यमंत्री पिछले विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी, बल्कि वे ग्रामीण बंगाल के किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कांग्रेस ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली से ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने की अपील की है, हालांकि न्यायाधीश गांगुली ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.
Advertisement
ममता के विधानसभा क्षेत्र बदलने की अफवाहों पर लगा विराम, भवानीपुर से ही होंगी प्रत्याशी
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विस चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र को बदलने की अफवाहें गलत साबित हुईं और लगभग तय हो गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, सुश्री बनर्जी 27 फरवरी को भवानीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विस चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र को बदलने की अफवाहें गलत साबित हुईं और लगभग तय हो गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, सुश्री बनर्जी 27 फरवरी को भवानीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, सुश्री बनर्जी जानती हैं कि भवानीपुर विधानसभा केंद्र से चुनाव लड़ना बेहद ही प्रतिस्पर्धी होगा, लेकिन वह किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं क्योंकि इससे अाम लोगों के बीच गलत संदेश जायेगा. उनका मानना है कि वे इस सीट से ज्यादा अंतर से नहीं जीती थीं, लेकिन जीत सुनिश्चित थी. इसके साथ ही सुश्री बनर्जी एक साथ दो सीटों से चुनाव भी लड़ने के खिलाफ हैं क्योंकि इससे गलत संदेश जायेगा. ममता ने भवानीपुर विधानसभा केंद्र से 2011 में 54,213 मतों से जीत हासिल की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement