Advertisement
कानून व्यवस्था की स्थिति पर सूर्यकांत ने उठाये सवाल
कोलकाता : प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कथित तौर पर मार्च के 10 तारीख के अंदर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की करीब 200 कंपनियां राज्य में आने की बात है. इस मसले को लेकर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा का कहना है कि जब तक केंद्रीय बलों की कंपनियां राज्य में आ नहीं […]
कोलकाता : प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कथित तौर पर मार्च के 10 तारीख के अंदर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की करीब 200 कंपनियां राज्य में आने की बात है. इस मसले को लेकर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा का कहना है कि जब तक केंद्रीय बलों की कंपनियां राज्य में आ नहीं जाती तब तक कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले केंद्रीय बलों की कंपनियां आयें, राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था की हालत देखें.
कथित तौर पर बर्दवान विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलनरत छात्रों पर लाठियां बरसाने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. मिश्रा ने कहा कि बर्दवान जैसी घटना से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था की हालत क्या है. सत्तारूढ़ दल की ओर से राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था की हालत सुदृढ़ होने की बात कही जाती है लेकिन असलियत राज्यवासियों से छिपी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement