Advertisement
लापरवाही का आरोप, तीन कांस्टेबल सस्पेंड
कोलकाता : ड्यूटी के दौरान अस्पताल में कस्टडी से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में कोलकाता पुलिस के तीन कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों कांस्टेबलों के नाम अशोक सरदार, इंद्रजीत मंडल और मोहम्मद मल्लिक है. सभी कोलकाता पुलिस के रिजर्व फोर्स में पोस्टेड […]
कोलकाता : ड्यूटी के दौरान अस्पताल में कस्टडी से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में कोलकाता पुलिस के तीन कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों कांस्टेबलों के नाम अशोक सरदार, इंद्रजीत मंडल और मोहम्मद मल्लिक है. सभी कोलकाता पुलिस के रिजर्व फोर्स में पोस्टेड हैं. ड्यूटी के दौरान काम में लापरवाही बरतने के आरोप में तीनों को सस्पेंड किया गया है.
क्या है आरोप : कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि फरार कैदी कमाल मल्लिक इन तीनों की निगरानी में था और मंगलवार शाम को अस्पताल से भाग गया. सस्पेंड करने से साथ ही इन तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गयी है.
दोषी पाये जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद प्रेसिडेंसी जेल से कमाल मल्लिक नामक एक कैदी को 19 फरवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया था. मंगलवार शाम को शौच के नाम पर वह अस्पताल से भाग गया. इसके बाद अस्पताल के चारो तरफ उसकी काफी तलाशी हुई. नहीं मिलने पर बऊबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद से पुलिस फरार कैदी कमाल की तलाश कर रही है.
कमाल मल्लिक हुगली के हरिपाल का रहनेवाला है. उसे कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आठ फरवरी को उसे महानगर के प्रेसिडेंसी जेल में लाया गया जहां से उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल काॅलेज में लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement