21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भद्रेश्वर में अस्त्रों का कारखाना

भंडाफोड़. काफी संख्या में जब्त किये गये अर्ध निर्मित अस्त्र, एक गिरफ्तार राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले हुगली जिले के भद्रेश्वर थाना इलाके में अस्त्रों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में अर्ध निर्मित अस्त्र जब्त किये गये. साथ ही कारखाने में काम करनेवाले एक व्यक्ति को […]

भंडाफोड़. काफी संख्या में जब्त किये गये अर्ध निर्मित अस्त्र, एक गिरफ्तार
राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले हुगली जिले के भद्रेश्वर थाना इलाके में अस्त्रों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में अर्ध निर्मित अस्त्र जब्त किये गये. साथ ही कारखाने में काम करनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
हुगली : भद्रेश्वर थाना के प्रभारी ए मजुमदार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को भद्रेश्वर थानांतर्गत अंगस खां पोखर के आरबीएस रोड नोनिया पट्टी स्थित अवैध अस्त्र कारखाने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में असत्रों के साथ गिरीश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. चुनाव के पहले अस्त्रों के ऐसे अवैध कारखाने के भंडाफोड़ को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
मामले का तार बिहार से जुड़ने की आशंका : पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध कारखाने का मालिक अंकित दूबे बताया गया है. अंकित मूल रूप बिहार के वैशाली जिले का रहनेवाला है.
आरोपी स्थानीय कॉलेज में स्नातक का छात्र है. छापेमारी की भनक मिलने के बाद से ही वह फरार है. सूत्रों के अनुसार अस्त्र बनाने के लिए बिहार से पार्ट्स मंगाये जाते थे. हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं कर रही है. हालांकि अंकित और कारखाना में काम करनेवाले अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
छात्र होने के कारण नहीं हुआ संदेह
अंकित स्थानीय कॉलेज का स्नातक का छात्र है. अस्त्र कारखाने का मालिक उसके बताये जाने से लोग काफी हैरत में हैं. जानकारी के मुताबिक विगत कुछ महीने पहले अंकित ने नोनिया पट्टी में बीआर अग्रवाल नामक व्यक्ति का मकान किराये पर लिया था. उसी मकान में अस्त्र बनाने का कार्य शुरू किया गया.
हथियार बनाने का कार्य देर रात तक होता था. चूंकि अंकित के छात्र होने की वजह से लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि वहां हथियार बनाया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित के दो बड़े भाई और पिता क्रमशः अंगस जूट मिल और ब्रेथवेट फैक्टरी में कार्यरत है. भाइयों के साथ उसका लगाव नहीं है.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी इसे पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेमी प्रेपरेड ऑटोमेटिक तीन आर्म्स, 17 सेमी प्रेपरेड कंट्री मेड बर्रेल्स, 27 सेमी प्रेपरेड आयरन बट फोर कंट्री मेड पाइप गन्स, एक सेमी प्रेपरेड मैगजीन, 30 फायरिंग पिंस, 20 तन्सर ब्लेड के अलावा भी हथियार व हथियार बनाने के उपकरण जब्त किये गये हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि अंकित के साथ इस अवैध अस्त्र कारखाने से जुड़े अन्य लोगों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
आधुनिक हथियार भी तैयार किये जाने का अंदेशा
कारखाने से जब्त किये जानेवाले अर्ध निर्मित अस्त्रों के साथ ही हथियार तैयार करने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार कारखाने से जो उपकरण बरामद किये गये हैं, उससे 9 एमएम व 6 एमएम जैसे आधुनिक हथियार भी बनाये जा सकते हैं. अंदेशा जताया गया है कि उक्त कारखाने में आधुनिक हथियारों का भी निर्माण होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें