23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र आंदोलन: जेएनयू व जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र आंदोलन को सोमनाथ का समर्थन

कोलकाता: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद जेएनयू व जादवपुर विश्वविद्यालय में हो रहे आंदोलन का खुल कर समर्थन किया है. उन्होंने कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को भारतीय प्रजातंत्र का काला अध्याय करार दिया. श्री चटर्जी ने कहा कि जेएनयू के छात्र संघ के […]

कोलकाता: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद जेएनयू व जादवपुर विश्वविद्यालय में हो रहे आंदोलन का खुल कर समर्थन किया है. उन्होंने कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को भारतीय प्रजातंत्र का काला अध्याय करार दिया. श्री चटर्जी ने कहा कि जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष की जिस तरह से गिरफ्तारी की गयी. उस पर देशद्रोह का अारोप लगाया गया, जो साबित नहीं हो पा रहा है और कन्हैया कुमार व उनका समर्थन करने वालों के साथ कोर्ट परिसर में ही जिस तरह से मारपीट की गयी है. किसी भी सभ्य और प्रजातांत्रिक देश में इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. बोलने की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
यह तय कर दिया जा रहा है कि क्या खायें और क्या बोलें. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ बात करने वालों व एक विशेष पार्टी के खिलाफ बोलने पर सभी स्वतंत्रताओं को हनन किया जा रहा है. दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर विरोध करना होगा. उन्होंने जेएनयू कांड का विरोध करने वालों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए. यह अस्तित्व का संकट है. विचार की स्वतंत्रका का हनन का संकट है.

इसके खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा. राज्य में तृणमूल शासन के खिलाफ माकपा व कांग्रेस के एकजुट होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की स्थिति चिंताजनक है. ऐसी स्थिति में राज्य में प्रजातांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए सभी लोगों को फिर से परिवर्तन की कोशिश करनी होगी. उन्होंने कहा कि माकपा ने पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को प्रधानमंत्री नहीं बनने देकर भूल की थी. अब वह भूल नहीं दोहरानी होगी. यह पूछे जाने पर क्या वह विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे, उन्होंने कहा कि अब शरीर इसकी अनुमति नहीं देता है.

कांग्रेस का आरोप: अपनी असफलता छिपाने के लिए भाजपा ने उठाया जेएनयू का मुद्दा
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जेएनयू का मुद्दा भाजपा ने अपनी असफलता छिपाने के लिए उठाया है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ओमप्रकाश मिश्रा ने भाजपा के अलवर के विधायक ज्ञानदेव आहूजा के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने जेएनयू के विद्यार्थियों को नशे का आदी बताया था. श्री मिश्रा ने कहा कि श्री आहूजा ने क्या इस विषय में कोई शोध किया है या फिर वह जेएनयू के छात्र रहे हैं जो वह ऐसा आरोप लगा रहे हैं. भाजपा की ओर से झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. जेएनयू के मुद्दे पर वह मीडिया के एकांश को लेकर विरोधियों को देशविरोधी करार देने पर तुली हुई है. वह अपनी असफलता छिपाने के लिए इस मुद्दे को उछाल रही है. जेएनयू आखिर में भाजपा और आरएसएस का वाटरलू साबित होगा.

जेएनयू मुद्दे पर मानव बंधन
कोलकाता. जेएनयू मुद्दे पर देश भर में राजनीतिक उठा पटक मची हुई है. जेएनयू छात्रों के समर्थन एवं पुलिस की भूमिका के खिलाफ छात्र संगठन स्टूडेंट इसलामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआइआे) ने मंगलवार को महानगर में विरोध प्रदर्शन किया. एसआइआे समर्थकों ने मंगलवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय के सामने मानव बंधन बना कर जेएनयू विवाद पर जेएनयू छात्रों के प्रति अपने समर्थन का इजहार किया आैर पुलिस की भूमिका की निंदा की. मानव बंधन में एसआइआे के प्रदेश अध्यक्ष माफिकुल इसलाम, मिल्ली इत्तेहाद परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल अजीज, एसआइआे के केंद्रीय परामर्शदाता परिषद के सदस्य शादाब मासूम, एसआइआे के राज्य सचिव मोहम्मद आजउद्दीन इत्यादि भी शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें