23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साॅल्टलेक में सीवेज पंपिंग स्टेशन का उदघाटन

कोलकाता. साल्टलेक के सुकांतनगर में शहरी विकास व म्यूनिसिपल मामले के मंत्री व केएमडीए के चेयरमैन फिरहाद हकीम ने मंगलवार को नव निर्मित सीवेज सिस्टम एवं सीवेज पंपिंग स्टेशन का उदघाटन किया. उक्त परियोजना पर 2022.24 लाख रुपये की लागत आयी है. परियोजना को जेएनएनयूआरएम के तहत केएमडीए ने पूरा किया है. इस मौके पर […]

कोलकाता. साल्टलेक के सुकांतनगर में शहरी विकास व म्यूनिसिपल मामले के मंत्री व केएमडीए के चेयरमैन फिरहाद हकीम ने मंगलवार को नव निर्मित सीवेज सिस्टम एवं सीवेज पंपिंग स्टेशन का उदघाटन किया. उक्त परियोजना पर 2022.24 लाख रुपये की लागत आयी है. परियोजना को जेएनएनयूआरएम के तहत केएमडीए ने पूरा किया है. इस मौके पर केएमडीए के चेयरमैन फिरहाद हकीम ने बताया कि परियोजना की लागत को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केएमडीए और विधाननगर नगर निगम ने संयुक्त रूप से वहन किया है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के चालू होने से विधाननगर नगर निगम के 33.48 वर्ग किमी क्षेत्र में रह रहे लोगों को लाभ मिलेगा.

नयी सीवेज सिस्टम की लंबाई 21.24 किमी है इनमें वार्ड नंबर 14, 22 और 23 नंबर वार्ड में पांच सीवेज पंपिंग स्टेशन लगाया गया है, इससे 27 मिलियन लीटर बागजोला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तार हुआ है. मंत्री श्री फिरहाद हकीम ने बताया कि इस परियोजना के चालू होने से विधाननगर के नागरिकों को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुजीत बोस ने किया. कार्यक्रम में विधाननगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. मेयर सब्यसाची दत्त ने इस परियोजना से अंचल के लोगों को लाभ मिलने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विधाननगर अंचल के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. विकास कार्यक्रम में विधाननगर नगर निगम की अध्यक्ष कृष्णा चक्रवर्ती ने भी अपने विचार रखे.

फिरहाद ने बाबुल पर साधा निशाना
शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबुल सुप्रियो हॉफ पैंट के मंत्री हैं. उन्हें अपने ही मंत्रालय के काम के बारे में जानकारी नहीं है. उन्हें उनसे आकर काम सीखना चाहिए. उल्लेखनीय है कि हाल में श्री सुप्रियो ने कहा था कि राज्य सरकार बच्चों को साइकिल व जूते व क्लबों को पैसे, केंद्र सरकार द्वारा आवंटित धन से दे रही है. श्री हकीम इसी के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उपरोक्त बातें कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें